; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

गुरु जी को छुट्टी पर जाने से पहले करनी होगी पढ़ाई की व्यवस्था

जागरण न्यूज नेटवर्क, पानीपत : गुरु जी के लिए लंबी छुट्टी पर जाना अब आसान नहीं होगा। अवकाश के लिए आवेदन करने से पहले गुरु जी को अपनी क्लास के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उनको यह भी बताना होगा कि उनसे पहले कोई और अध्यापक को छुट्टी पर नहीं है।

4600 से अधिक नानॅ -एचटेट पीजीटी की नौकरी पर तलवार

चंडीगढ़(ब्यूरो): नाॅन एचटेट पीजीटी को हटाने के लिए एचटेट पास शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई । हरियाणा सरकार से पूछा गया कि पात्रता परीक्षा पास ना करने वाले शिक्षकों को हटाया क्यों नहीं गया है।

10 साल बाद जेबीटी बनेंगे हैड टीचर

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (ट्रिन्यू)
हरियाणा के हजारों जेबीटी शिक्षकों को करीब 10 साल बाद हैड टीचर पद पर पदोन्नति की सौगात मिलेगी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ तथा मौलिक शिक्षा के निदेशक के बीच मंगलवार को 3 घंटे चली मैराथन बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। इनमें प्रमुख रूप से जेबीटी शिक्षकों को मुख्य शिक्षक व टीजीटी पदों पर पदोन्नति करने, डिजिटल हस्ताक्षर के डोंगल उपलब्ध न होने के चलते हजारों शिक्षकों के अटके वेतन को जारी करने के लिए 2 महीने तक पुरानी पद्धति से वेतन देने की छूट देने, मुख्यमंत्री सौंदर्यीकरण योजना की राशि देने, गत सत्र की छात्रों की वर्दी की शेष राशि जारी करना अहम है।

Good News: शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

नई दिल्ली, 17 अप्रैलः अगर आप शिक्षक की नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं तो इस समय राजस्थान में टीचर्स के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के माध्यम से होने जा रही है, जोकि स्कूल लेक्चरार पदों के लिए है।

हरियाणाः 4600 से अधिक टीचर्स की नौकरी पर लटकी तलवार, जानिए क्या मामला है

हरियाणा में 4600 से ज्यादा टीचर्स की नौकरी पर तलवार लटक गई है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार को तलब किया है। नॉन एचटेट पीजीटी को हटाने के लिए एचटेट पास शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि पात्रता परीक्षा पास करने में नाकामयाब रहे शिक्षकों को हटाया क्यों नहीं गया है। साथ ही यह भी पूछा कि कैसे अपात्र शिक्षकों को स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति दी जा सकती है।

4600 से अधिक नानॅ -एचटेट पीजीटी की नौकरी पर तलवार

चंडीगढ़(ब्यूरो): नाॅन एचटेट पीजीटी को हटाने के लिए एचटेट पास शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई । हरियाणा सरकार से पूछा गया कि पात्रता परीक्षा पास ना करने वाले शिक्षकों को हटाया क्यों नहीं गया है।

वेतन न मिलने से खफा अध्यापक आज करेंगे डीईओ कार्यालय पर प्रदर्शन

पिहोवा। वेतन नहीं मिलने से खफा सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक 17 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सतबीर नरवाल ने कहा कि अप्रैल का महीना सबसे खर्चीला होता है।

गुरु जी को छुट्टी पर जाने से पहले करनी होगी पढ़ाई की व्यवस्था

 नितिन शर्मा, यमुनानगर : गुरु जी के लिए लंबी छुट्टी पर जाना अब आसान नहीं होगा। अवकाश के लिए आवेदन करने से पहले गुरु जी को अपनी क्लास के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही उनको यह भी बताना होगा कि उनसे पहले कोई और अध्यापक को छुट्टी पर नहीं है।

UPTET news