निपुण हरियाणा मिशन में जिले के 1500 शिक्षकों मिलेगा प्रशिक्षण

 -प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे शामिल जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नई शिक्षा नीति-2020 के तहत निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 1500 प्राथमिक शिक्षक इसमें शामिल है। प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। एक बैच पर 14 हजार रुपये बजट खर्च करेगा।

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने बताया कि इसमें पहली कक्षा के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की अनुपालना में कम से कम तीन महीने का विद्या प्रवेश कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी शामिल रहेगा। प्रशिक्षण अगले दो महीनों में खंड स्तर पर सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, डाइट प्राचार्य व परियोजना समन्वयक को पत्र लिख दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। तीन दिन तक चलेगा प्रशिक्षण

एलएलएफ के जिला प्रबंधक ओमपाल डुमोलिया ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड स्तर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीआरसी, सीआरसी में आयोजित किया जाएंगे। जहां बैठने के अलावा प्रोजेक्टर या स्मार्ट टीवी की व्यवस्था हो। तीन दिन तक चलने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुबह नौ से सायं चार बजे तक चलेगा।

खंड संसाधन समूह का होगा गठन

सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने खंडों में खंड संसाधन समूह का गठन करेंगे। समूह ही प्रशिक्षण के आयोजन, समय सारणी बनाने, प्रशिक्षण सामग्री का प्रबंध करने व वितरण करने के कार्य करेंगे। समूह का गठन करने बाद मुख्यालय को सूचित करना होगा। समूह में संबंधित बीईओ की अध्यक्षता में सभी एबीआरसी व बीआरपी के साथ आयोजन स्कूलों के मुखिया सदस्य के रूप में शामिल होंगे। प्रशिक्षण से पूर्व व बाद में निष्ठा प्रशिक्षण की भांति सभी प्रतिभागियों का आनलाइन माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षक के सीखने का स्तर कैसा रहा, इसकी जांच की जा सकें।

डीईईओ को भेजनी होगी रिपोर्ट

खंड शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा रिकार्ड रखेंगे। खंड का प्रशिक्षण होते ही संबंधित बीईओ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। जिसके बाद रिपोर्ट निदेशालय भेजी जाएगी। बिना प्रशिक्षण के कोई भी शिक्षक एफएनएल का आयोजन नहीं कर सकेगा।

वर्जन :

शिक्षा विभाग की ओर से नई शिक्षा नीति-2020 के तहत निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सतनाम सिंह भट्टी, डीईईओ, कुरुक्षेत्र। 

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts