Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षा अधिकारी से मिले अध्यापक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान सतपाल की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी से मिला। अध्यापकों ने स्कूलों वा कार्यालय संबंधित समस्याओं के बारे में अधिकारी को अवगत करा उनके समाधान कराने की मांग की।


जिला सचिव ने वर्ष 2011 में नियुक्त हुए प्राथमिक अध्यापकों को जल्द कन्फर्म करने, अनेक प्राथमिक विद्यालयों में बिजली के बिलों को भरने के लिए राशि 2 साल से भी अधिक समय से प्राप्त न होने के कारण वहां बिजली कनेक्शन कटने से बचाने के लिए जल्द बिजली बिलों की राशि जारी करने,
अनेकों प्राथमिक या मिडिल विद्यालयों में पार्ट टाइम स्वीपर व एजुसेट चौकीदार की मृत्यु हो जाने या अन्य कारणों से रिक्त हुए पदों पर नए स्वीपर व चौकीदार लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी करने, शिक्षकों की 10 वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खण्ड कार्यालयों में स्कैन करने जैसे मुद्दों पर अधिकारी से चर्चा की।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया की जल्द ही वर्ष 2011 में लगे प्राथमिक शिक्षकों को कन्फर्म करने का पत्र उनके कार्यालय द्वारा जारी कर दिया जाएगा और अन्य मांगो पर भी तुरन्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पवन कुमार, कमलदेव, बनारसी दास, जयकृष्ण, जगमाल, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुशील कुमार, नरेश कुमार, संजीव, रविकांत, सोहनलाल, चांदराम, जय ¨सह, रमेश कुमार, हंसराज, सलिन कुमार, धर्मपाल, राजेश कुमार, गुरनाम, सेवा ¨सह उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();