; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हाईकोर्ट ने अजय चौटाला को पैरोल देने से किया इनकार

नई दिल्ली| शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा पाए हरियाणा के पूर्व विधायक अजय चौटाला को हाईकोर्ट ने पैरोल देने से इनकार किया है। जस्टिस एसपी गर्ग की बेंच के समक्ष याचिका दायर की गई थी। वकील ने कहा कि बेटे के लिए रिश्ता तलाशने को 2 माह की पैरोल दी जाए।

अप्रेंटिसशिप के लिए शिक्षु लगाने को 7 तक विभाग करें तैयारी

नारनौल| जिले में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों को शिक्षुता पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अप्रेंटिसशिप डॉट जीओवी डॉट इन) पर शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।

10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए इन विभागों में है सरकारी नौकरियों के बेहतरीन अवसर

10th And 12th Pass Govt Jobs सरकारी नौकरी के लिए आज का दौर बहुत ही कठिनाइयों भरा है। जितना आसान शिक्षा ग्रहण करना हैं उतना ही ज्यादा मुश्किल भरा उसके अनुरूप नौकरी पाना है। आज के दौर में प्रतियोगी परीक्षा और उसमें बैठने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई है की सरकारी नौकरी मिलना एक पदक पाने के समान है।

134ए के तहत एसडी विद्या में दाखिला नहीं, डीसी से मिलेंगे

शिक्षा विभाग द्वारा 134ए के तहत मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलवाने को लेकर अभिभावकों को धक्के खाने पड़ रहे। इसमें कुछ स्कूलों ने तो बच्चों काे दाखिला दे दिया है।

134ए के तहत दाखिला न मिलने पर अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी

निजी स्कूलों में 134ए के तहत प्रवेश न दिए जाने पर मंगलवार को अभिभावक व बच्चों ने रोष स्वरूप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सरकार पर लगाया वायदखिलाफी का आरोप

संस, इंद्री : शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के खंड प्रधान जितेंद्र कुमार ने की। संचालन सचिव अशोक वर्मा ने किया। बैठक में सरकार पर वादाखिलाफी व शिक्षा मंत्री पर वायदों से मुकरने के आरोप लगाए गए।

हर साल 2 लाख युवाओं को रोजगार देना चुनौती

गुरुग्राम, 2 मई (हप्र)
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3 साल के लिए उनकी योग्यता के अनुसार 100 घंटे का कार्य दिया जाता है, जिसमें 9000 और 7500 रुपए का मानदेय दिया जाता है। लगभग 40 हजार युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

UPTET news