; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

ट्रान्सफर पालिसी से एक पोस्ट पर दो टीचर्स की नियुक्ति से असमंजस

हिसार : पीजीटी के ट्रांसफर करने की पॉलिसी में बदलाव के बाद नया मामला सामने आया है। जिन पीजीटी की ड्यूटी पढ़ाने की नहीं थी, उनके तबादले को रोक दिया है। दरअसल, डीईओ ऑफिस में नियुक्त की गई जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूर्णिमा का पहले तबादला कर दिया था, मगर बाद में रोक दिया गया।

तबादलों के लिए तैयार रहें 49 हजार पीआरटी-टीजीटी

तबादलों के लिए तैयार रहें 49 हजार पीआरटी-टीजीटी
** 29 हजार प्राइमरी शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया कभी भी, वेबपोर्टल बना
** प्राइमरी के बाद शुरु होंगे 20 हजार टीजीटी के आनलाइन तबादले
** हिंदी, गणित और सामाजिक विज्ञान के टीजीटी शिक्षकों की पोस्ट सरप्लस होने के कारण तबादलों में दिक्कतें आ सकती हैं

सीएम बोले, दिव्यांगों के तबादले पर पुनर्विचार करेगी सरकार

सिरसा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आश्वासन दिया है कि सरकार किसी को बेवजह तबादलों में परेशान नहीं करती। दिव्यांग अध्यापकों के तबादले में खामियां पाई गई तो उस पर पुनर्विचार करेंगे।

नहीं किया ज्वाइन तो अगले महीने नहीं मिलेगा वेतन, तबादलों के साथ ही अकाउंट नंबर कर दिया स्थानांतरित

अंबाला : सरकार की ऑनलाइन तबादला नीति का खामियाजा जल्द ही उन शिक्षकों को भुगतना पड़ेगा जिन्होंने अभी तक नए स्कूल में ज्वाइन नहीं किया है। ऐसे में अगर यह शिक्षक इस सप्ताह भी तबादले में मिले नए स्कूल में ज्वाइन नहीं करते है तो अगले माह इन शिक्षकों को विभाग वेतन ही नहीं देगा।

जल्दी ही पुन: तैनात होंगे ‘सरप्लस’ गेस्ट टीचर

जल्दी ही पुन: तैनात होंगे ‘सरप्लस’ गेस्ट टीचर
झज्जर : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने हटाये गये 3581 गेस्ट अध्यापकों को पुन: समायोजित करने की प्रकि्रया शुरू कर दी है। उक्त अध्यापकों को गत 31 मार्च को ‘सरप्लस’ बताकर नौकरी से निकाल दिया गया था।

स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होंगी पं. नंदलाल की काव्य रचनायें : शिक्षामंत्री

स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होंगी पं. नंदलाल की काव्य रचनायें’ : शिक्षामंत्री
भिवानी : प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि पं. नंदलाल की काव्य रचनाओं को हरियाणा में स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आज गांव पाथरआली में आशु कवि पं. नंदलाल की रचनाओं के काव्य संग्रह का विमोचन करने के पश्चात शिक्षामंत्री ने यह घोषणा की।

मुख्याध्यापकों को पदावनत करने के आदेश का विरोध

मुख्याध्यापकों को पदावनत करने के आदेश का विरोध
रोहतक : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 860 मुख्याध्यापकों को पदावनत करने के आदेश जारी करने पर कड़ा विरोध जताया। संघ ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय द्वारा इन आदेशों पर रोक लगा रखी है, जिससे इनका औचित्य ही नहीं बनता।

मिड-डे मील वर्करों के वेतन में गड़बड़ी रोकने के लिए राशि सीधे खातों में डालने के अादेश

सिरसा : सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले वर्करों के वेतन वितरण में अब गड़बड़झाला नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि अब कुक कम हेल्पर को वेतन नकद नहीं दिया जाएगा बल्कि उनके बैंक खाते में सीधी राशि ट्रांसफर की जाएगी। यह फैसला वेतन वितरण में बरती जाने वाली अनियमितताओं की शिकायतों के चलते लिया गया है।

23 अगस्त तक स्कूलों में 'आजादी-70 जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम होंगे

23 अगस्त तक स्कूलों में 'आजादी-70 जरा याद करो कुर्बानी' कार्यक्रम होंगे
फतेहाबाद : शिक्षा विभाग आजादी के इस महीने को अलग तरीके से मनाने जा रहा है। अब तक स्कूलों में 15 अगस्त को कार्यक्रम होता आया है, लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आजादी का जश्न 23 अगस्त तक मनाने के लिए कार्यक्रम तय किया है।

सरकारी अध्यापक जाति, लिंग व गरीब बच्चों से करते भेदभाव

जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में मौलिक शिक्षा निदेशक ने अध्यापकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने अध्यापकों पर जाति, लिंग व गरीब बच्चों से भेदभाव करने की बात कही तो मोटी सेलरी लेने के बाद भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने पर सवाल भी उठाए।

टीजीटी के तबादले बाद में: अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा

टीजीटी के तबादले बाद में
टीजीटी टीचर्स के तबादले आखिर में होंगे। अभी उनके विषयवार पद तय किए जा रहे हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालय का अनुमान है कि टीजीटी टीचर्स में करीब 12000 टीचर्स के तबादले होंगे।

अब 25000 जेबीटी टीचर्स के होंगे तबादले

अब 25000 जेबीटी टीचर्स के होंगे तबादले
चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में साढ़े दस हजार पीजीटी टीचर्स के तबादलों के बाद अब 25000 जेबीटी टीचर्स का तबादले होंगे। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। ये ट्रांसफर जिलों के भीतर ही सात जोन में होंगे। जिन करीब 1600 जेबीटी टीचर्स का अंतरजिला तबादला हुआ था, उन्हें भी अब उसी जिले में पोस्टिंग के लिए आवेदन करना होगा। ये तबादले ऑनलाइन होंगे।

शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद भी सभी अनुमोदित कार्य ज्यों का त्यों रहेंगे

शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद भी सभी अनुमोदित कार्य ज्यों का त्यों रहेंगे
चंडीगढ़ : हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अध्यापकों के वर्तमान स्थानांतरणों या किसी अन्य स्थानांतरण के फलस्वरूप प्रतिपूर्ति के भुगतान, वेतन वृद्घि प्रदान करने और सुनिश्चित आजीविका वृद्घि (एसीपी) के संबंध में नए कार्यालय द्वारा पूर्ववर्ती कार्यालयों के सभी अनुमोदित कार्यों को ज्यों का त्यों माना जाएगा।

सातवें वेतन आयोग को लेकर 26 अगस्त तक सुझाव दे सकेंगे कर्मचारी संगठन

सातवें वेतन आयोग को लेकर 26 अगस्त तक सुझाव दे सकेंगे कर्मचारी संगठन
चंडीगढ़ : 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों और उन पर केन्द्र सरकार के निर्णयों को राज्य में लागू करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी के समक्ष 26 अगस्त तक सुझाव दिए जा सकते हैं।

कर्मचारी अपने विभाग से बनवा सकेंगे जाति व रिहायशी प्रमाणपत्र

कर्मचारी अपने विभाग से बनवा सकेंगे जाति व रिहायशी प्रमाणपत्र
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार के जो कर्मचारी या अधिकारी चंडीगढ़ व पंचकूला स्थित कार्यालयों में कार्यरत हैं और चंडीगढ़, पंचकूला या मोहाली में रहते हैं, वे सेवानिवृत्ति के उपरांत अपना या अपने आश्रितों का रिहायशी अथवा जाति प्रमाणपत्र अपने विभाग से बनवा सकते हैं।

शिक्षण अधिगम में सुधार के लिए नई पहल की घोषणा

शिक्षण अधिगम में सुधार के लिए नई पहल की घोषणा
चंडीगढ़ : राज्य में व्यापक गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (क्यूआइपी) के हिस्से के रूप में, प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉकों के चयनित सरकारी स्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षण अधिगम में सुधार के लिए एक नई पहल की घोषणा की। कार्यक्रम के पहले चरण में दस आरोही मॉडल स्कूल को कवर किया जाएगा।

केयू में खाली सीटो पर 29 तक मांगे आवेदन

केयू में खाली सीटो पर 29 तक मांगे आवेदन
कुरुक्षेत्र :  के शिक्षण विभागों संस्थानों में खाली पड़ी सीटों के लिए 29 अगस्त तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि की शैक्षणिक शाखा के उप कुलसचिव डॉ. जयवीर ने बताया कि 31 अगस्त को विभागों में मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की सूची लगेगी।

10 जिलों के 20 कॉलेजों में पीजी के नए कोर्सों पर लटकी एनअोसी की तलवार

10 जिलों के 20 कॉलेजों में पीजी के नए कोर्सों पर लटकी एनअोसी की तलवार
** छात्र कर चुके आवेदन, मेरिट सूची लगी, कॉलेजों को एनओसी का इंतजार, हजारों छात्र लगा रहे कॉलेजों के चक्कर
** स्नात्कोतर में एडमिशन के लिए आवेदन जमा किए, मेरिट लिस्ट में नाम भी आया अब एनओसी मिलने से करना पड़ रहा इंतजार।

टीजीटी और जेबीटी के ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद

टीजीटी और जेबीटी के ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने की उम्मीद
चंडीगढ़ : पहली बार किए गए ऑनलाइन ट्रांसफरों में करीब 91 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) को केवल जोन बल्कि स्कूल भी अपनी पसंद के ही मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 66 फीसदी पीजीटी को पहली पसंद का जोन मिला है। जबकि 15.57 को दूसरी और 9.02 फीसदी शिक्षकों को तीसरी पसंद के जोन मिले हैं।

प्रमोशन में आरक्षण मामले पर सुनवाई स्थगित

प्रमोशन में आरक्षण मामले पर सुनवाई स्थगित
चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रमोशन में आरक्षण की नीति का फायदा ले चुके कर्मचारियों को राहत जारी रखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तक प्रभावित कर्मचारियों को डिमोट करने के अपने अंतरिम आदेश को जारी रखा हैं।

ऑनलाइन दाखिलों के लिए वेबपोर्टल शुरू

ऑनलाइन दाखिलों के लिए वेबपोर्टल शुरू
चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने सरकारी कालेजों में विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2016-17 से बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम और एमएससी प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए 20 प्रतिशत तक सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को उच्चत्तर शिक्षा विभाग के ‘ऑनलाइन कॉलेज प्रवेश प्रणाली’ का वेबपोर्टल लांच करते हुए यह जानकारी दी।

पी.यू. के 60 पार शिक्षकों को हाईकोर्ट का झटका, तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त करने के आदेश

चंडीगढ़ (विवेक): पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को बड़ा झटका देते हुए कहा कि उन्हें 65 वर्ष की रिटायरमैंट उम्र का लाभ नहीं दिया जा सकता। हाईकोर्ट ने 68 याचिकाओं को खारिज करते हुए इन शिक्षकों की रिटायरमैंट पर लगी रोक हटाते हुए उन्हें तत्काल सेवानिवृत्त करने के आदेश दिए हैं।

UPTET news