; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

हरियाणा में अनुबंध या आऊटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशाें के तहत राज्य सरकार के नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अनुबंध या आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन या मानदेय को बढ़ाने के अपने वायदे को पूरा करते हुए पहली जनवरी से उनके वेतन या मानदेय में 14.29 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाकर 24000 कर सकती है सरकार, वीकली लिमिट में नहीं होगा बदलाव

नई दिल्ली। नोटबंदी के करीब तीन महीने केंद्र सरकार एटीएम से एक बार में पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ाकर 24000 हजार कर सकती है। कैश की भारी कमी के चलते बढ़ी समस्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है।

साक्षात्कार और विषयगत ज्ञान में हरियाणा के 44 सहायक प्रोफेसर फेल

अंबाला शहर [उमेश भार्गव]। स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद इंटरव्यू और अपने विषय में फेल होने वाले प्रदेश के 44 सहायक प्रोफेसर को उच्चतर शिक्षा विभाग ने पे-बैंड चार का लाभ भले ही दे दिया। मगर विभाग ने सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल को इन 44 सहायक प्रोफेसर की एसीआर में पुअर लिखने का आदेश जारी कर दिया है।

134 ए का लाभ समाप्त करने के आदेश वापसी की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला अधिकारियों को शिक्षा नियम 134ए के लाभांवित विद्यार्थियों को अगले शैक्षणिक सत्र में 134 ए का लाभ समाप्त करने के आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया गया तथा डिप्टी डीईईओ को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्राइमरी हैड टीचर पर लापरवाही और लेटलतीफी का आरोप लगा जड़ा स्कूल को ताला

झज्जर। रामपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल पर मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। ताला जड़ने के बाद ग्रामीण सरपंच विकास यादव की अध्यक्षता में स्कूल गेट पर ही धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों के द्वारा स्कूल पर तालाबंदी करीब 9 बजे की गई थी, जो कि साढे 11 बजे तक रही।

परिणाम सुधार को शिक्षक उधार लेगा शिक्षा विभाग

वार्षिक परीक्षा परिणाम में सुधारने के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर शिक्षकों की कमी पूरी करने के प्रयास कर रहा है। इसके लिए दो स्तरों पर काम होगा। पहला बीएड एवं एमएड कर रहे विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएंगी।

सभी बड़े विभागों में ऑनलाइन तबादला सिस्टम लागू होगा

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रणाली के क्रियान्वयन को स्वीकृति देते हुए संबंधित अधिकारियों को सरकार के सभी बड़े विभागों में स्थानांतरण की ऐसी ही प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए हैं ताकि कर्मचारियों को अपनेे स्थानांतरण आदेशों के लिए मुख्यालय न जाना पड़े और उन्हें विभागीय पत्राचार की प्रतीक्षा न करनी पड़े।

जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक जारी, सरकार को नोटिस

हरियाणा शिक्षा विभाग में चयनित 9455 जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर लगी रोक फिलहाल जारी रहेगी। प्रभावित शिक्षकों की तरफ से अर्जी दायर कर मामले में जल्दी सुनवाई की मांग की गई जिस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 15 फरवरी के लिए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

रिटायरमेंट के मुद्दे पर जीजेयू में बंटे शिक्षक, संघ के चुनाव आज

रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर जीजेयू के युवा उम्रदराज शिक्षक आपस बंट गए। उम्रदराज शिक्षक जहां रिटायरमेंट की सीमा 65 वर्ष करने की बात कर रहे थे तो वहीं युवा शिक्षक युवाओं के रोजगार हिमायत करते हुए इसे 60 साल ही रखने के पक्षधर थे।

सार्थक प्रयास, सजग बिहार, नशाबंदी को आगे भी तैयार

जासं, छपरा : नशाबंदी को ले शनिवार को आयोजित मानव श्रृंखला में आम से खास लोगों का उत्साह देखते बना। कई संस्थानों, विभागों और दलों के कार्यकर्ता एक दूसरे का हाथ थामे नशाबंदी को ले सरकार के कदम से कदम मिलाते नजर आए।

मानव श्रृंखला में उमड़ी भीड़, जगह पड़ गई कम

 जागरण संवाददाता, छपरा : राज्य सरकार की अपील पर शराब बंदी को लेकर शनिवार को मानव श्रृंखला बनाने के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया था। जिले में 350 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाए जाने को लेकर सात लाख लोगों को इसमें शामिल होना था।

काली पट्टी बांध नियोजित शिक्षकों ने जताया विरोध

समस्तीपुर। टीईटी- एसटीईटी नियोजित शिक्षक संध के आह्वान पर स्थानीय नियोजित शिक्षकों ने काली पट्टी लगाकर शनिवार को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में भाग लिया।

स्थापना दिवस पर माध्यमिक शिक्षकों ने बताया संगठन का इतिहास

समस्तीपुर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय परिसर में माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को सभा का आयोजन किया ।

मार्च तक लैप्स हो जाएगा 4418.40 करोड़ का बजट

जागरण संवाददाता, अंबाला प्रदेश के 3122 स्कूलों के विद्यार्थियों को बीते आठ माह से कंप्यूटर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। शिक्षा विभाग 26 सौ कंप्यूटर शिक्षकों को जहां पहले ही रिलीव कर चुका है तो वहीं अब सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली जानकारी के अनुसार इन कंप्यूटर शिक्षा के लिए आया 4418.40 करोड़ का बजट भी मार्च में लैप्स हो जाएगा।

एचएयू से 3 साल में 96 शिक्षक हो जाएंगे रिटायर

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के अर्धशतक के आंकड़े के करीब बढ़ रही है। अगले तीन सालों की बात करें तो 96 शिक्षक यूनिवर्सिटी से रिटायर हो जाएंगे। फिलहाल यूनिवर्सिटी में 50 से 60 साल की उम्र के शिक्षकों की संख्या सबसे अधिक 263 हैं।

परीक्षा करीब आते ही सतर्क हो गया शिक्षा विभाग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: बोर्ड परीक्षा करीब आते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं, ताकि इस बार फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षा में किरकिरी न हो। शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर 5 स्कूलों का निरीक्षण किया, जिसमें ददसिया, धौज और बल्लभगढ़ के सरकारी स्कूल शामिल रहे।

विभाग ने दस करोड़ का लोन लेकर 996 टीचर्स को जारी किया वेतन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेवाएं देने वाले 996 अध्यापकों को दो महीने का वेतन देने के लिए शिक्षा विभाग ने 7 करोड़ 75 लाख 60 हजार 565 रुपये जारी कर दिए हैं। यह फंड अध्यापकों की अक्तूबर-नवंबर 2016 का वेतन देने के लिए दिया गया है।

हेड टीचर व प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश, अब नहीं चलेगी खानापूर्ति

फरीदाबाद.शिक्षा निदेशालय के आदेश पर जिला व खंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में एक दिन बिताए। इस दौरान शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। दिसंबर में हुए मासिक परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब भी छात्रों से लिए गए। इसका मकसद क्रास चेक करना था कि शिक्षकों ने छात्रों को पाठ पढ़ाया था की नहीं।

हेड टीचर प्रिंसिपलों को सख्त निर्देश, अब नहीं चलेगी खानापूर्ति

शिक्षानिदेशालय के आदेश पर जिला खंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में एक दिन बिताए। इस दौरान शैक्षणिक स्तर की जांच की गई। दिसंबर में हुए मासिक परीक्षा में पूछे गए सवाल के जवाब भी छात्रों से लिए गए। इसका मकसद क्रास चेक करना था कि शिक्षकों ने छात्रों को पाठ पढ़ाया था की नहीं।

दीवारों पर पोस्टर चिपका कर प्रचार नहीं कर पाएंगे गजुटा चुनाव के प्रत्याशी

जीजेयूमें 24 जनवरी काे होने वाले गजुटा यानि शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर जीजेयू प्रशासन कई तरह की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव में होने वाले विवादों के निदान के लिए पहली बार इलेक्शन कमेटी बनाई है और नई गाइडलाइन भी तैयार की हैं।

हरियाणा में 10 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

चंडीगढ, 14 जनवरी :भाषा: हरियाणा सरकार ने आज 10 आईएएस अैर तीन एचसीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण और तैनाती का आदेश जारी किया।

JOB: तैयार हो जाइए, यहां निकलने वाली है 41 हजार टीचर्स की भर्ती

भोपाल। नोटबंदी के बाद रोजगार कम होने लगे हैं। पर, घबराने की जरूरत है। यदि आप पढ़े-लिखे हैं और टीचर बनना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए ही है। दरअसल मध्यप्रदेश में जल्द ही 41,218 पदों के लिए संविदा शिक्षकों की भर्ती निकलने वाली है।

हर ब्लॉक में हो एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल

नई दिल्ली, शिक्षा विभाग की एक उच्चस्तरीय कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सिफारिश भेजी है कि अप्रैल की शुरुआत से हर सेकेंडरी स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाया जाना चाहिए. साथ ही कम से कम एक अंग्रेजी माध्यम का सरकारी स्कूल देश के हर ब्लॉक में होना चाहिए.

MP में टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 41205 पदों पर होगी संविदा भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार को एमपी में टीचर्स की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दी।

3 माह से शिक्षकों को नहीं दी सैलरी, नई भर्ती की तैयारी

चंडीगढ़, (रश्मि) तीन माह से सर्व शिक्षा अभियान (एस.एस.ए.) के तहत कार्यरत करीब 100 शिक्षक वेतन के इंतजार में हैं वहीं शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत और पद भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसमें सर्व शिक्षा अभियान सोसाइटी ( एस. एस. ए. ) / राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ( रमसा ) के तहत विभाग ने रिसोर्स पर्सन, सीनियर एसिस्टैंट, ऑडिटर्स, सैक्शन ऑफिसर्स और मिशन कोआडिनेटर की पोस्ट रिटायर हो चुके अधिकारियो के लिए निकाली है।

इन विभागों में निकली है 13000 हजार से ज्याद सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरियों की तलाश में हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है। SSC (स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन) और स्कूल व यूनिवर्सिटी में टीचिंग जॉब सहित कई सरकारी विभागों में 13000 से अधिक वैकेंसी निकली हैं।

134ए: दाखिला न देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

पानीपत।प्रवेश परीक्षा पास करने और मेरिट लिस्ट में नाम होने के बावजूद नियम 134ए के तहत स्कूल में दाखिला नहीं दिए जाने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी व्यक्त की है। शिक्षा विभाग को नोटिस जारी करके 16 फरवरी तक जवाब मांगा है।

स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की लगेगी क्लास

गुरुग्राम। स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर लगाम कसने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्देश जारी किए हैं। इसमें विभाग की तरफ से प्राइमरी, मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जा चुकी हैं। लेकिन अभी केवल 50 प्रतिशत तक ही बायोमैट्रिक से हाजिरी लग रही है।

...तो कैसे शिक्षा हासिल कर पाएंगी इस स्कूल में पढऩे वाली बेटियां

रेवाड़ी। जिला सचिवालय के गेट पर सोमवार को एक सरकारी स्कूल के बच्चे धरने पर बैठे नजर आए। धरने पर बैठी छात्राओं की मांग है कि उनके स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव सुमाहेड़ा के स्कूल को करीबन छह माह पूर्व ग्रामीणों के दबाव में अपग्रेड किया गया था।

दसवीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य, सीबीएसई ने लिए तीन बड़े फैसले

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को बोर्ड की चार घंटे चली बैठक में 10वीं बोर्ड की परीक्षा को वैकल्पिक से हटाकर अनिवार्य कर देने सहित तीन अहम फैसले लिए

ऐतिहासिक फैसला~अर्जित अवकाशों को 300 दिनों तक सीमित नहीं किया जा सकता : हाईकोर्ट

ऐतिहासिक फैसला~अर्जित अवकाशों को 300 दिनों तक सीमित नहीं किया जा सकता : हाईकोर्ट
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही अधिकतम 300 अर्जित अवकाशों को कैश किया जा सकता है, परंतु इसका यह अर्थ नहीं है कि अर्जित अवकाशों की अधिकतम सीमा 300 है।

हरियाणा में एक समान नियम से होंगी अनुबंधित 50 हजार भर्तियां

हरियाणा में एक समान नियम से होंगी अनुबंधित भर्तियां
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिलों में अनुबंध के आधार पर होने वाली 50 हजार भर्तियों के लिए प्रशासनिक सचिवों को पारदर्शी सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

स्कूलों व कॉलेजों का 2016 रहा कुछ ऐसा, डालें एक नजर

चंडीगढ़(रश्मि) : साल 2016 में शिक्षा विभाग ने कई प्रशंसनीय कार्य किए। वहीं कई मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें निपटाया। प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के लिए पॉलिसी बनाई, जिसका नतीजा हुआ कि कई अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की गलत नीतियों के खिलाफ खुलकर बोले और विभाग ने भी उन पर कार्रवाई की।

भर्तियां रद्द, निदेशक नहीं कर पाएंगे ‘ग्रुप-डी’ की नियुक्ति

चंडीगढ़, 2 जनवरी कांट्रेक्ट आधार पर शुरू की गई पहली ही भर्ती विवादों में पड़ने के बाद अब राज्य की खट्टर सरकार ने ग्रुप-सी व डी यानी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती संबंधित विभागों के निदेशकों एवं बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों से बाहर करने का मन बना लिया है।

UPTET news