जीजेयूमें मंगलवार को दैनिक भास्कर की ओर से टीचिंग ब्लाॅक-4 के सेमीनार
हाल में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह
में शिक्षा जगत के जाने-माने शिक्षकों को दैनिक भास्कर की ओर से मोमेंटो
देकर सम्मानित किया गया।
शाम 4.30 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम 6.30 बजे तक चला। शिक्षक जगत में खास जगह प्राप्त कर चुके 77 टीचरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जीजेयू वाइस चांसलर प्रो. टंकेश्वर कुमार उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर मैमोरी गुरु कमलेश चंद्र ने शिरकत की। मंच संचालन माई एफएम से आरजे यश पूजा सचदेवा ने संभाला। मौके पर दैनिक भास्कर टीम के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।
कॉमर्स को छोड़कर आर्ट्स में हो रहा है रुझान
ठाकुरदास भार्गव स्कूल से कॉमर्स टीचर विजय अरोड़ा, आईडीडीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से नीलग गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों का रुझान अब कॉमर्स, मेडिकल विषयों को हट गया है। आज के समय में विद्यार्थी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। अधिकतर बच्चे आईएएस बनना चाहते हैं।
जीजेयू के वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज के समय में स्टडी का तरीका बिलकुल बदल गया है। बच्चों को उनके इंटरेस्ट के अनुसार ही पढ़ाया जाता है। आज के समय में टीचर बच्चों को सीखाने पर जोर देते हैं। उन्हें विषय की गहराई को समझने की सीख देते हैं। जबकि पहले के समय में विद्यार्थियों को थ्योरी का रट्टा लगवाया जाता था। लेकिन मौजूदा समय में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है। मॉडर्न युग में विद्यार्थियों के सीखने का दायरा भी बढ़ गया है। आधुनिक टेक्नॉलॉजी से बच्चे काफी जानकारी जुटा सकते हैं।
स्कूल टीचर
{स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल मीनू,इंदू कथूरिया, नीतू ढिंगरा,
डिवाइनहाई स्कूल राकेशसैनी, राहुल सैनी
मदरटेरेसा स्कूल सुनीतारानी, आरएस भारतीवाल
हॉलीएंजल स्कूल ज्योति,दिनेश मेहता
दिल्लीपब्लिक स्कूल सपनाजैन
लिटलएंजल स्कूल किरणग्रोवर, ज्योति गोस्वामी
लीडिंगएंजल स्कूल सुरजीतसिंह
दर्शनएकेडमी विनीतारहेजा
सेंटपॉल हाई स्कूल शालिनीगौतम, अल्का मैनी
हॉलीचाइल्ड स्कूल सुरेंद्रपानु
लिटलविंगस् स्कूल कृतिकाशर्मा, सुमन हरितवाल
ब्लूमिंगडेल्स स्कूल दीपकजोशी, किरण मल्होत्रा
कैप्टनआरसी स्कूल सुमनलता
श्रीकृष्णा प्रणामी स्कूल उषा,नीरू भाटिया
आईडीडीएवीस्कूल नीलगगर्ग
छाजुराम पब्लिक स्कूल रमनलांबा, सुष्मा गोदारा
पुलिसपब्लिक स्कूल सीमाशर्मा, इंदू शर्मा
विश्वासपब्लिक स्कूल रितूखरब
स्पिंगफील्ड स्कूल सुमितसरदाना
मिलेनियमपब्लिक स्कूल मीनूभूटानी
आईबर्डइंटरनेशनल स्कूल श्वेतासिंगला गोयल, सौरव गोयल
बल्यूबेल्स स्कूल सुशीलासिंधु, सुनीता रेडू
कैंब्रिजपब्लिक स्कूल निशागाेयल, नरेंद्र
मॉर्निंगस्टार स्कूल राजेशआर्या, नरेश
ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकंडरी स्कूल विजयअरोड़ा
कॉसमॉसपब्लिक स्कूल साक्षीपायल
वाइब्रेंटस्कूल नीलमराठी, मंजू बसेरा
ओपीजिंदल मॉडर्न स्कूल सीमाढुल
एनवाईपीएसस्कूल पूनमसैनी
सेंटजोसेफ इं. स्कूल संदीपलता, रीतू आंचल
न्यूइंडिया कांवेट स्कूल सुभाष
सेंटमेरी स्कूल अंजलिजैन
आवर्सएकेडमी सुरेंद्रपूनिया
विज्ञानधारा इंस्टीट्यूट डॉ.सुरेंद्र पूनिया
केमिस्ट्रीजोन एसकुमार
कृष्णियाक्लासेज रमन
एमसीआईप्रदीपस्वामी
क्वांटमटयुटोरियल प्रीतिवर्मा
फिजिक्सपॉइंट डीकेगोयल
देवकॉलेज भगतसिंह
टाइमइंस्टीट्यूट पंकजचौधरी
ओमटयुटोरियल एसके तनेजा
भारतीफाउंडेशन सुमित्रादेवी
युअर्सएकेडमी अनिल
हेलिक्ससतीशकुमार
एनर्जीअशोककुमार
क्रॉसएंड क्लाइंब डॉ.राजकुमार
एसएनवीसोनूभट्टी
तेजस्वीतरूणढांडा
अनलाइवसुशीलकुमार
फिजिक्सपॉइंट डीकेगोयल
रीचाटेक्नॉलॉजी सुरेशजांगड़ा
आइएमएसजेपीगुप्ता
ओमविजय चेरीटेबल ट्रस्ट जोया,सुनील
नुगासक्लासेज जीकेनुगास
मलिकटयुटोरियल एमएसमलिक
बीकानेर में सहाना इंटरनेशनल स्कूल से आए मैमोरी गुरु कहे जाने वाले कमलेश चंद्र ने मौजूद शिक्षकों में से करीब 40 मोबाइल नंबर के दो डिजिट बोर्ड पर लिखे। उन्होंने इन 40 नंबरों को 23 सेकेंड में एक बार पढ़कर ही याद कर लिया। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। ये तो उनका बस एक छोटा सा नमूना था। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को कहते तो हैं कि तुम सीखो, लेकिन कैसे सीखे, कैसे पढूं, कैसे समझूं जैसी बाते बच्चों को नहीं बताई जाती। क्योंकि टीचर्स को इस बारे में स्वयं ही पता नहीं है। अगर टीचर इस तरीके से बच्चों को सीखाए की उनके लिए स्टडी आसान हो जाए तो बच्चे प्रैशर भी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई आसान हो तो बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे ओर ना ही गुरुग्राम जैसी घटनाएं होंगी।
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित करते जीजेयू के वीसी प्रो. टंकेश्वर।
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में बीकानेर से आए कमलेश चंद्र।
दैनिक भास्कर की ओर से जीजेयू में मंगलवार शाम आयोजित किए गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल की छात्राएं सरस्वती वंदना पर नृत्य करते हुए।
जीजेयू में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित हुए स्कूल एकेडमी के टीचर्स, बीच में जीजेयू के वीसी टंंकेश्वर कुमार।
शाम 4.30 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम 6.30 बजे तक चला। शिक्षक जगत में खास जगह प्राप्त कर चुके 77 टीचरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जीजेयू वाइस चांसलर प्रो. टंकेश्वर कुमार उपस्थित रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर मैमोरी गुरु कमलेश चंद्र ने शिरकत की। मंच संचालन माई एफएम से आरजे यश पूजा सचदेवा ने संभाला। मौके पर दैनिक भास्कर टीम के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे।
कॉमर्स को छोड़कर आर्ट्स में हो रहा है रुझान
ठाकुरदास भार्गव स्कूल से कॉमर्स टीचर विजय अरोड़ा, आईडीडीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से नीलग गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों का रुझान अब कॉमर्स, मेडिकल विषयों को हट गया है। आज के समय में विद्यार्थी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। अधिकतर बच्चे आईएएस बनना चाहते हैं।
जीजेयू के वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज के समय में स्टडी का तरीका बिलकुल बदल गया है। बच्चों को उनके इंटरेस्ट के अनुसार ही पढ़ाया जाता है। आज के समय में टीचर बच्चों को सीखाने पर जोर देते हैं। उन्हें विषय की गहराई को समझने की सीख देते हैं। जबकि पहले के समय में विद्यार्थियों को थ्योरी का रट्टा लगवाया जाता था। लेकिन मौजूदा समय में विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है। मॉडर्न युग में विद्यार्थियों के सीखने का दायरा भी बढ़ गया है। आधुनिक टेक्नॉलॉजी से बच्चे काफी जानकारी जुटा सकते हैं।
स्कूल टीचर
{स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल मीनू,इंदू कथूरिया, नीतू ढिंगरा,
डिवाइनहाई स्कूल राकेशसैनी, राहुल सैनी
मदरटेरेसा स्कूल सुनीतारानी, आरएस भारतीवाल
हॉलीएंजल स्कूल ज्योति,दिनेश मेहता
दिल्लीपब्लिक स्कूल सपनाजैन
लिटलएंजल स्कूल किरणग्रोवर, ज्योति गोस्वामी
लीडिंगएंजल स्कूल सुरजीतसिंह
दर्शनएकेडमी विनीतारहेजा
सेंटपॉल हाई स्कूल शालिनीगौतम, अल्का मैनी
हॉलीचाइल्ड स्कूल सुरेंद्रपानु
लिटलविंगस् स्कूल कृतिकाशर्मा, सुमन हरितवाल
ब्लूमिंगडेल्स स्कूल दीपकजोशी, किरण मल्होत्रा
कैप्टनआरसी स्कूल सुमनलता
श्रीकृष्णा प्रणामी स्कूल उषा,नीरू भाटिया
आईडीडीएवीस्कूल नीलगगर्ग
छाजुराम पब्लिक स्कूल रमनलांबा, सुष्मा गोदारा
पुलिसपब्लिक स्कूल सीमाशर्मा, इंदू शर्मा
विश्वासपब्लिक स्कूल रितूखरब
स्पिंगफील्ड स्कूल सुमितसरदाना
मिलेनियमपब्लिक स्कूल मीनूभूटानी
आईबर्डइंटरनेशनल स्कूल श्वेतासिंगला गोयल, सौरव गोयल
बल्यूबेल्स स्कूल सुशीलासिंधु, सुनीता रेडू
कैंब्रिजपब्लिक स्कूल निशागाेयल, नरेंद्र
मॉर्निंगस्टार स्कूल राजेशआर्या, नरेश
ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकंडरी स्कूल विजयअरोड़ा
कॉसमॉसपब्लिक स्कूल साक्षीपायल
वाइब्रेंटस्कूल नीलमराठी, मंजू बसेरा
ओपीजिंदल मॉडर्न स्कूल सीमाढुल
एनवाईपीएसस्कूल पूनमसैनी
सेंटजोसेफ इं. स्कूल संदीपलता, रीतू आंचल
न्यूइंडिया कांवेट स्कूल सुभाष
सेंटमेरी स्कूल अंजलिजैन
आवर्सएकेडमी सुरेंद्रपूनिया
विज्ञानधारा इंस्टीट्यूट डॉ.सुरेंद्र पूनिया
केमिस्ट्रीजोन एसकुमार
कृष्णियाक्लासेज रमन
एमसीआईप्रदीपस्वामी
क्वांटमटयुटोरियल प्रीतिवर्मा
फिजिक्सपॉइंट डीकेगोयल
देवकॉलेज भगतसिंह
टाइमइंस्टीट्यूट पंकजचौधरी
ओमटयुटोरियल एसके तनेजा
भारतीफाउंडेशन सुमित्रादेवी
युअर्सएकेडमी अनिल
हेलिक्ससतीशकुमार
एनर्जीअशोककुमार
क्रॉसएंड क्लाइंब डॉ.राजकुमार
एसएनवीसोनूभट्टी
तेजस्वीतरूणढांडा
अनलाइवसुशीलकुमार
फिजिक्सपॉइंट डीकेगोयल
रीचाटेक्नॉलॉजी सुरेशजांगड़ा
आइएमएसजेपीगुप्ता
ओमविजय चेरीटेबल ट्रस्ट जोया,सुनील
नुगासक्लासेज जीकेनुगास
मलिकटयुटोरियल एमएसमलिक
बीकानेर में सहाना इंटरनेशनल स्कूल से आए मैमोरी गुरु कहे जाने वाले कमलेश चंद्र ने मौजूद शिक्षकों में से करीब 40 मोबाइल नंबर के दो डिजिट बोर्ड पर लिखे। उन्होंने इन 40 नंबरों को 23 सेकेंड में एक बार पढ़कर ही याद कर लिया। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। ये तो उनका बस एक छोटा सा नमूना था। उन्होंने कहा कि हम बच्चों को कहते तो हैं कि तुम सीखो, लेकिन कैसे सीखे, कैसे पढूं, कैसे समझूं जैसी बाते बच्चों को नहीं बताई जाती। क्योंकि टीचर्स को इस बारे में स्वयं ही पता नहीं है। अगर टीचर इस तरीके से बच्चों को सीखाए की उनके लिए स्टडी आसान हो जाए तो बच्चे प्रैशर भी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई आसान हो तो बच्चे पढ़ाई को बोझ नहीं समझेंगे ओर ना ही गुरुग्राम जैसी घटनाएं होंगी।
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में संबोधित करते जीजेयू के वीसी प्रो. टंकेश्वर।
सर्वेश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में बीकानेर से आए कमलेश चंद्र।
दैनिक भास्कर की ओर से जीजेयू में मंगलवार शाम आयोजित किए गए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल की छात्राएं सरस्वती वंदना पर नृत्य करते हुए।
जीजेयू में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में उपस्थित हुए स्कूल एकेडमी के टीचर्स, बीच में जीजेयू के वीसी टंंकेश्वर कुमार।