Facebook

Govt Jobs India - Alerts

अतिथि अध्यापकों के पोल खोलों अभियान में विभिन्न संगठन लेंगे भाग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के क्रमिक धरने में शनिवार को संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित पांच अतिथि अध्यापक धरने पर बैठे।
अतिथि अध्यापकों ने 3 दिसंबर को होने वाले पोल खोलो अभियान में भाग लेने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया।

सतपाल शर्मा के साथ रवि नागरा, संदीप, जसप्रीत, राजीव कुमार धरने पर बैठे। शर्मा ने कहा कि पाल खोलो अभियान के लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा कर्मचारी महसंघ, कर्मचारी महासंघ, आल कच्चे कर्मचारी संघ आदि संगठनों को अमंत्रित किया गया है। प्रदेश भाजपा सरकार ने 12 सौ अतिथि अध्यापक रिलिव्ड के समायोजन बारे कोई भी अधिकारिक पत्र जारी नहीं किया। इससे अतिथि जेबीटी अध्यापक हताश व निराश हो चुके हैं। वह ऐसे मोड़ पर खड़े हैं जहां पर आगे कुआं, पीछे खाई है। वर्तमान में अधिकांश अतिथि अध्यापक 40 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं। उनके पास नौकरी के अलावा गुजारे का अन्य कोई सहारा नहीं है। उन पर परिवार का आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। क्योंकि उनको रिलीव हुए तीन माह बीत चुके हैं। जबकि प्रदेश सरकार गूंगी व बहरी हो चुकी है। जो कर्मचारियों खासकर कच्चे कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अतिथि अध्यापकों ने जीवन के 12 वर्ष शिक्षा विभाग को दिए हैं, अब उन्हें दूध से मक्खी की तरह निकाल दिया है। सोचा नहीं कि उनका क्या होगा, इस पड़ाव में कहां जाएंगे। सबसे बड़ी बात वर्तमान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली जंतर, मंतर पर अतिथि अध्यापकों द्वारा अमरण अनशन पर पहुंचकर नियमित होने का पत्र दिया था। अपने चुनावी घोषणापत्र में स्पष्ट लिखवाया था कि समस्त अतिथि अध्यापकों को एक कलम से पक्का किया जाएगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();