एसआईटी की सूची से होगा शिक्षकों की डिग्री का मिलान हापुड़। आगरा के
अंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड के फर्जी अंक पत्र जारी किए जाने की जांच कर
रही एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने प्रदेश भर में तैनात 3500
शिक्षकों को चिन्हित कर उनकी सूची स्थानीय बीएसए को भेजी है।
अब इस सूची से शिक्षकों की डिग्रियों का मिलान होगा। वहीं, जिस खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में फाइनल रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी ऐसे शिक्षक मिले उन अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय से 15 शिक्षकों की सत्र 2004-05 की बीएड की डिग्रियां फर्जी पाए जाने के मामले में जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। जांच में करीब 3500 डिग्रियों को चिंहित किया था, जिनके आधार पर इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में सभी जिलों के बीएसए को ऐसे शिक्षकों की डिग्री के सत्यापन के निर्देश मिले है।नगर, खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी जिम्मेदारीफर्जी डिग्री मामले में शासन पूरी गंभीरता बरत रहा है। फाइनल सूची तैयार होने के बाद जिस नगर, खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में ऐसे शिक्षक मिलेंगे, तो इन अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। बीएसए ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं।पांच दिन में शिक्षकों को देना है जवाबबेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच में जिन 15 शिक्षकों की डिग्री फर्जी मिली हैं। उक्त शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। पांच दिन के अंदर उन्हें जवाब देना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिक्षकों की डिग्रियों की सघन जांच हो रही है। इस तरह के अंक पत्रों पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की सूची शासन को भेजी जाएगी। खंड, नगर शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।
अब इस सूची से शिक्षकों की डिग्रियों का मिलान होगा। वहीं, जिस खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में फाइनल रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी ऐसे शिक्षक मिले उन अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय से 15 शिक्षकों की सत्र 2004-05 की बीएड की डिग्रियां फर्जी पाए जाने के मामले में जांच एसआईटी को सौंप दी गई थी। जांच में करीब 3500 डिग्रियों को चिंहित किया था, जिनके आधार पर इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षक नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में सभी जिलों के बीएसए को ऐसे शिक्षकों की डिग्री के सत्यापन के निर्देश मिले है।नगर, खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी जिम्मेदारीफर्जी डिग्री मामले में शासन पूरी गंभीरता बरत रहा है। फाइनल सूची तैयार होने के बाद जिस नगर, खंड शिक्षा अधिकारी के क्षेत्र में ऐसे शिक्षक मिलेंगे, तो इन अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। बीएसए ने यह निर्देश जारी कर दिए हैं।पांच दिन में शिक्षकों को देना है जवाबबेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जांच में जिन 15 शिक्षकों की डिग्री फर्जी मिली हैं। उक्त शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। पांच दिन के अंदर उन्हें जवाब देना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि शिक्षकों की डिग्रियों की सघन जांच हो रही है। इस तरह के अंक पत्रों पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की सूची शासन को भेजी जाएगी। खंड, नगर शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।