; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Important Posts

Advertisement

132 नव चयनित जेबीटी टीचर्स ने करवाई अपने सर्टिफिकेट्स की जांच

सिटीरिपोर्टर|पंचकूला पिछले दो साल से नियुक्ति की बाट जोह रहे, चयनित जेबीटी अध्यापक शनिवार को दूसरे दिन प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय पंचकूला में अपने सर्टिफिकेट्स की जांच के लिए पहुंचे।

देर रात तक ऑफिस खोल जेबीटी शिक्षकों को मेडिकल के लिए जारी किए लेटर

अगस्त 2014 में चयनित हुए जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर रविवार को देर रात तक जिला मौलिक शिक्षा विभाग को खुला रखा गया। इस दौरान 70 जेबीटी शिक्षकों को सोमवार को मेडिकल करवाने के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए। इससे पहले जेबीटी शिक्षकों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की छुट्टी के दिन भी जमा हुई फाइलें

जागरण संवाददाता, भिवानी: नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइ¨नग की प्रक्रिया के तहत रविवार को छुट्टी के दिन भी फाइलें जमा करवाने का सिलसिला जारी रहा। भिवानी में 215 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइ¨नग होनी है। इनमें से 180 ने अपनी फाइलें जमा करवा दी हैं।

कागज चेकिंग पूरी, जेबीटी को आज मिल सकते हैं जॉइनिंग लेटर

शिक्षा विभाग की तरफ से भले ही जेबीटी टीचरों को ज्वाइनिंग के आदेश जारी होने के बाद से जिला शिक्षा कार्यालय में पिछले तीन दिन से उनके कागज चेक करने का काम चल रहा है। 3 दिन से छुट्टी के दिन कार्यालय खोला जा रहा है और जेबीटी अध्यापकों के कागज चेक कर रहे हैं।

हद है! दो साल से 186 लेक्चरर भर्ती नहीं कर पाया शिक्षा विभाग, ये रही वजह

शिक्षा विभाग दो साल में 186 लेक्चर की भर्ती नहीं कर पाया है। ऐसे में पढ़ाई किस तरह से हो रही है, जबकि विभाग कारण दे रहा है। विभाग का कहना है कि एमएचआरडी की मंजूरी न मिलने से भर्ती रुकी हुई है। उधर, पंजाब ने डेपुटेशन पर आए 450 शिक्षकों को वापस बुलाने का फैसला कर लिया है।

नियुक्ति के लिए जेबीटी शिक्षकों की दौड़, विभाग ने बनाए 8 काउंटर

ब्यूरो/अमर उजाला, फरीदाबाद जिले में आने वाले 723 जेबीटी शिक्षकों की दस्तावेजों को जमा कराने एवं सत्यापन के लिए सेक्टर 16 स्थित जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में भीड़ रही। प्रदेश के 22 जिलों से आने वाले शिक्षकों की सुविधा के लिए 8 कांउटर तैयार किए। जहां पर शिक्षकों को पूछताछ से लेकर हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

दूसरे दिन भी हुई डाक्यूमेंट्स की वेरीफिकेशन

अमर उजाला ब्यूरो/सिरसा चयनित जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स की जांच की गई। डाक्यूमेंट्स की जांच करवाने के लिए दिनभर मारामारी रही।

नवनियुक्त जेबीटी ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों ने ज्वाइ¨नग लेटर न मिलने के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। जेबीटी शिक्षक ज्वाइ¨नग लेटर की मांग को लेकर दिन भर धरने पर बैठे रहे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों को संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता, झज्जर : शनिवार को छुट्टी के दिन शिक्षा विभाग के जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चहल-पहल दिखाई दी। क्योंकि सरकार के आदेश पर जेबीटी टीचरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को मिले ज्वाइ¨नग लेटर

 जागरण संवाददाता, करनाल : एक दिन बाद जिले में नवचयनित जेबीटी शिक्षकों को ज्वाइ¨नग लेटर देने की प्रक्रिया शुरू हो गई। शनिवार को अवकाश के दिन भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुला रहा। इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की फाइल को लिया गया।

जेबीटी के मेडिकल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने खड़े किए हाथ

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पिछले लंबे समय से स्कूलों में ज्वाइंनिग का इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गई कमेटी ने दस्तावेजों की जांच शुरू की।

फील गुड : लंबे इंतजार के बाद नौकरी पाने की चाहत हो रही पूरी

करीब दो साल तक कोर्ट से लेकर सड़क तक अपने हक के लिए लड़ने वाले शिक्षकों के चेहरों में आज विश्वास से भरी मुस्कान थी, क्योंकि कोर्ट से नियुक्ति पर लगी रोक हटने के बाद आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में पहली बार शिक्षकों का हुजूम उमड़ा।

191 ने जमा कराए दस्तावेज, आज होगा मेडिकल

जागरण संवाददाता, सोनीपत: जिला में जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रविवार को भी मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की गई। जिला में 2017 जेबीटी की नियुक्ति होनी है, जिसमें से अब तक 191 जेबीटी ने ही अपने दस्तावेजों की जांच कराई है।

नवनियुक्त शिक्षकों को आज मिलेंगे नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रविवार को भी पूरी नहीं हो पाई। शनिवार तक कुरुक्षेत्र में भेजे गए लगभग सभी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

साल में एक बार ही सीटेट आयोजित करेगा सीबीएसई

जासं, नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अब साल में एक बार ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन करेगा। इसके लिए सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर दोनों ने सहमति जताई है।

अंतिम दिन डॉक्यूमेंट्स की वेरीफिकेशन करवाते रहे भावी शिक्षक, मेडिकल कल

चयनितजेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को दूसरे दिन भी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई। डॉक्यूमेंट्स जमा करवाने के लिए होड़ सी लगी हुई थी। चयनित शिक्षिकाएं अपने बच्चों और अभिभावकों को लेकर आई हुई थी।

तीन साल के संघर्ष के बाद 475 ने पूरी की वेरिफिकेशन, कल मिलेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

तीनसाल की कानूनी लड़ाई के बाद शनिवार को 475 जूनियर बेसिक टीचरों ने माॅडल टाउन स्थित सीनियर मॉडल स्कूल मेें अपने शैक्षणिक योग्यताओं के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन करवाई। डीईईओ संगीता बिश्नोई, डिप्टी डीईओ दयानंद सिहाग बीईओ कुलदीप सिहाग ने वेरिफिकेशन का जायजा लिया और नए अध्यापकों के लिए विभाग की ओर से की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

शाम 4 बजे डीसी कार्यालय पर धरना, तब शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

जेबीटी शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में नवचयनित शिक्षकों को ज्वाइनिंग कराने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरु हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के गृह जिले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के अपने कार्यालय से दूसरे दिन भी नदारद रहने से शनिवार शाम 5 बजे तक भी ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है।

नियुक्ति पत्र मिलने पर भड़के जेबीटी

जिलाशिक्षाअधिकारी कार्यालय के बाहर शाम को नवचयनित जेबीटी ने नियुक्ति पत्रों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर दिया। जिले में पांच कमेटियां नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई हैं।

100 नवचयनित जेबीटी ने जमा कराई फाइल, कल से होगी जांच

नवचयनित जेबीटी ने शनिवार को अपने कागजातों की फाइल डीईओ कार्यालय में जमा कराई है। इनमें 100 नवचयनित जेबीटी शिक्षक शामिल हैं।

देर रात तक ऑफिस खोल जेबीटी शिक्षकों को मेडिकल के लिए जारी किए लेटर

अगस्त 2014 में चयनित हुए जेबीटी शिक्षकों की ज्वाइनिंग को लेकर रविवार को देर रात तक जिला मौलिक शिक्षा विभाग को खुला रखा गया। इस दौरान 70 जेबीटी शिक्षकों को सोमवार को मेडिकल करवाने के लिए आवेदन पत्र जारी किए गए। इससे पहले जेबीटी शिक्षकों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

नियुक्ति पत्र लेने गए जेबीटी को बंद मिला कार्यालय

जागरण संवाददाता, रोहतक : शिक्षा विभाग के अधिकारियों से नियुक्ति पत्र लेने गए जेबीटी को उस समय मायूसी हाथ लगी जब वहां पहुंचने पर कार्यालय बंद मिला। जेबीटी ने शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात की तो सूचना मिली कि सोमवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ऐसे में अब सोमवार को फिर से वे विभाग के कार्यालय पहुंचेंगे।

जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रविवार को भी चयनित प्रतिभागियों के दस्तावेज जांचे

भास्कर न्यूज | सोनीपत/खरखौदा जेबीटी की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए रविवार को भी चयनित प्रतिभागियों के दस्तावेज जांचे गए। अब सभी चयनित प्रतिभागियों का सोमवार से मेडिकल लेने का कार्य शुरू होगा। इन शिक्षकों में कुछ ऐसे भी हैं जो पहले से ही गेस्ट टीचर पर नियुक्त हैं।

ज्वाइनिंग में देरी के विरोध में डीसी आवास पर जेबीटी ने किया प्रदर्शन

हिसार.ज्वाइनिंग नहीं करवाने के विरोध में चयनित जेबीटी विरोध करते हुए राजगढ़ रोड स्थित डीसी के आवास पर पहुंचे गए। विरोध कर रहे शिक्षकों ने तुरंत ज्वाइनिंग करवाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। हंगामा होते देखकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष हुड्डा मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने शिक्षकों को खुद दस्तावेज चेक करने का आश्वासन दिया।

सरकारी स्कूलों में न शिक्षक, न किताबें, न मिले यूनिफार्म के पैसे

चंडीगढ़ (रोहिला): बच्चों का भविष्य संवारने के लिए चंडीगढ़ में सरकारी स्कूल खोले गए हैं लेकिन बिना यूनिफॉर्म, किताबों व शिक्षकों के भला यह मकसद कैसे पूरा हो सकता है? ऐसे में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाय गिर सकता है।

CTET परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से करवाई कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षकों की  नियुक्ति के लिए करवाई  जाने वाली परीक्षा यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) को अब साल भर में एक ही बार आयोजित किया जाएगा । इससे पहले यह परीक्षा  साल में दो बार आयोजित होती थी।

UPTET news