राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Teachers Bharti 2024: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के जरिए सरकार नियमित भर्तियं की तैयारियों में जुटा है।
मौलिक
शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र
लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्कूलवार छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी
अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजी जाए।
इसे लेकर बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफार्मा जारी किया गया है,
जिसमें स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा
पांचवीं), कार्यरत जेबीटी टीचर (नियमित और अतिथि अध्यापक), सरप्लस
अध्यापकों की संख्या और सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का भी ब्योरा भेजने
को कहा गया है।
शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर
छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों का युक्तिकरण (रेशनेलाइजेशन)
करेगा। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के
जरिये भर्ती होगी। सरकार के इस फॉर्मूले से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में
सुधार होगा।
शिक्षा
विभाग ने वर्ष 2023-24 में हजारों स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का
रेशनेलाइजेशन (युक्तिकरण ) किया था, जिसमें एक से 60 छात्रों की संख्या पर
दो जेबीटी की नियुक्तियां की गई थी। यह इसलिए ताकि प्रत्येक छात्र पर उचित
प्रकार ध्यान केंद्रित किया जा सके।