स्कूल टाइमिंग में बाहरी कार्यक्रम न करने का सर्कुलर जारी करने वाले यूटी
शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने ही स्कूल टाइम में स्कूल के अंदर
बर्थडे व फेयरवेल पार्टी सेलिब्रेट की।
सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सरोज मित्तल का बर्थडे और फेयरवेल सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान स्कूल के हॉल में केक कटा और हैप्पी बर्थडे का गाना भी बजाया गया। यह सबकुछ हुआ दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच, जिस दौरान स्कूल में बच्चों की कक्षाएं लग रही थीं।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सरोज मित्तल 31 जुलाई
को रिटायर होने वाली हैं और वीरवार को उनका जन्मदिन भी था। दोनों को ध्यान
में रखते हुए जीजीएमएसएसएस-18 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में
कार्यक्रम की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं। स्कूल परिसर में बाहर
से हलवाई बुलाए गए, जिन्होंने खाना तैयार किया। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की
शुरुआत की गई। दोपहर एक बजे के बाद एजुकेशन सेक्रेटरी बीएल शर्मा, डीएसई
रूबिंदरजीत सिंह बराड़, डिप्टी डायरेक्टर अर्जुन देव, डीईओ अनुजीत कौर समेत
कई अधिकारी पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान सरोज मित्तल के 36 साल के करियर के बारे में बताया गया। कार्यक्रम 3 बजे के करीब खत्म हुआ। स्कूल में आयोजित की गई यह पार्टी अब विवादों में घिर गई है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में सेक्टर-49 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ने रिटायरमेंट से पहले एक टीचर की गोद भराई की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मामले को लेकर जवाब भी मांगा गया था।
सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सरोज मित्तल का बर्थडे और फेयरवेल सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान स्कूल के हॉल में केक कटा और हैप्पी बर्थडे का गाना भी बजाया गया। यह सबकुछ हुआ दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच, जिस दौरान स्कूल में बच्चों की कक्षाएं लग रही थीं।
कार्यक्रम के दौरान सरोज मित्तल के 36 साल के करियर के बारे में बताया गया। कार्यक्रम 3 बजे के करीब खत्म हुआ। स्कूल में आयोजित की गई यह पार्टी अब विवादों में घिर गई है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में सेक्टर-49 स्थित गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ने रिटायरमेंट से पहले एक टीचर की गोद भराई की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। मामले को लेकर जवाब भी मांगा गया था।