हाल ही में चयनित जेबीटी शिक्षक नशीली दवाइयां बेच रहा
था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच
लिया। शिक्षक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिली। इसी तरह क्राइम
ब्रांच की टीम ने एक युवक को सुल्फा के साथ काबू किया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने वीरवार शाम को शहर में
दो जगह छापेमारी की। सबसे पहले बड़ चौक के पास एक शिक्षक को काबू किया।
शिक्षक की पहचान विद्यानगर वासी जेबीटी शिक्षक सुनील के रूप में हुई। टीम
ने उसके पास से एक थैला बरामद किया, जिसमें आठ कोरेक्स की शीश और 107 नींद
की गोलियां थी। क्राइम ब्रांच ने शिक्षको सब्जी मंडी चौकी पुलिस को बुलाकर
हवाले कर दिया। मामले में चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि सुनील के
खिलाफ मेडिकल एक्ट व विभिन्न अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सुनील
जेबीटी शिक्षक है। वहीं एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच व दिनोद गेट चौकी
पुलिस ने हालु मोहल्ला में छापा मार एक युवक को काबू किया। युवक के पास
240 ग्राम सुल्फा बरामद किया गया। चौकी इंचार्ज व जांच अधिकारी एसआई प्रकाश
चंद ने बताया कि युवक कर्ण सिंह सुलफा बेचने की तैयारी में था।