प्रदेश शिक्षा विभाग में वर्ष 2011 मे जेबीटी पदों पर भिवानी में भर्ती हुये अध्यापकों में से जिन 60 शिक्षकों के अंगूठों के मिलान नहीं हुई हैं उनके खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 80 फीसदी यानी 48 महिलाएं और 12 पुरुष शिक्षक हैं। निदेशालय के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। रविवार की छुट्टी के बाद दफ्तर खुलने पर फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ये वही शिक्षक हैं, जो वर्ष 2011 में फर्जी तरीके से भर्ती हुए थे।