; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134 ए के तहत दाखिलों का दूसरा दिन, अभिभावकों को हुई परेशानी

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 134ए के तहत कमजोर तबके के विद्यार्थियों के दाखिलों को लेकर जानकारी का खासा अभाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अभिभावक खासे परेशान हो रहे हैं। अभिभावकों के मुताबिक उन्हें किसी भी चीज की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

लिपिक से लेकर अधीक्षक तक की पदोन्नति सूची शीघ्र होगी जारी

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन हेमसा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रितु मिड्ढा से पंचकूला में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लिपिकों की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी करने की मांग की।

134ए के फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध भरकर कार्यालयों में करवाएं जमा

कैथल|हरियाणा विद्यालयशिक्षा नियम 2003 के नियम 134ए के तहत जिला में निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रथम से 8वीं कक्षा तथा 9वीं से बारहवीं कक्षा तक प्रवेश के इच्छुक बीपीएल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल 2017 तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र वांछित दस्तावेजों सहित निर्धारित कार्यक्रमानुसार संबंधित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

ढाई माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन

जिलेभरके राजकीय स्कूलों में शिक्षा के अधिकार कानून आरटीई के तहत कार्यरत शिक्षकों को पिछले ढाई महीने से वेतन नहीं मिल रहा। जिसका कारण आरटीई के तहत बजट आना बताया जा रहा है। इस कारण जिलेभर के 100 से अधिक शिक्षकों को ढाई महीने से वेतन का इंतजार करना पड़ रहा है।

UPTET news