; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

दृष्टिहीन शिक्षकों को घर के पास मिलेगी पोस्टिंग

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 अप्रैल
दृष्टिहीन और गंभीर बीमारियों से पीड़ित जेबीटी शिक्षकों को अब घर के नजदीक ही पोस्टिंग मिलेगी। जेबीटी शिक्षक जिला कैडर के तहत आते हैं। ऐसे में नियमों में छूट देते हुए इन शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर ‘जनता दरबार’ के दौरान सीएम ने ये आदेश दिए।

शिक्षक डोर-टूर-डोर सर्वे कर जुटाएंगे बच्चों का डाटा

चरखी दादरी।
शिक्षा विभाग जिले के राजकीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करवाएगा। इसके तहत शिक्षक छह से 16 साल तक के बच्चों की सर्वे के माध्यम से जानकारी हासिल करेंगे। ताकि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की पहचान की जा सके। इसके अलावा सर्वे के दौरान बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की पहचान भी की जाएगी। सर्वे 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्राथमिक शिक्षकों ने की वेतन देने की मांग

भास्कर न्यूज | कुरुक्षेत्र / पिहोवा

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को ताज पार्क में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सूबे सिंह सुजान ने की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मार्च माह का वेतन जल्द दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग को लेकर दिल्ली में जुटेंगे शिक्षक

जगाधरी | राजकीय प्राथमिक पाठशाला-पांच में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने कहा कि संघ वर्ष 2006 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के माध्यम से पेंशन देने की मांग करता है।

UPTET news