; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

यूट्यूब से सीखा बम बनाना, फिर टीचर की कुर्सी के नीचे फोड़ा... सरकारी स्कूल के छात्रों की करतूत सुन हिल जाएंगे

 भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में 12वीं कक्षा के 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। छात्रों ने अपनी विज्ञान शिक्षिका की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा बम रख दिया था। शिक्षिका ने छात्रों को डांटा था, जिसके बाद छात्रों ने यह कृत्य किया। कुर्सी के नीचे बम रखने के बाद उसे रिमोट से फोड़ दिया। इस विस्फोट से कुर्सी में बड़ा छेद हो गया। गनीमत रही शिक्षिका को कोई चोट नहीं आई।

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नियमित होंगी भर्तियां, 60 छात्रों की संख्या पर 2 टीचर रखने का फॉर्मूला; तैयारियां तेज

 राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Teachers Bharti 2024: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के जरिए सरकार नियमित भर्तियं की तैयारियों में जुटा है।

Online Transfer Policy: हरियाणा के डॉक्टरों के लिए जरूरी खबर, शिक्षकों की तरह Online होंगे Transfer

 चंडीगढ़ : शिक्षकों की तरह अब हरियाणा में डॉक्टरों के भी ऑनलाइन तबादले होंगे। राज्य सरकार इसके लिए पॉलिसी बनाने जा रही है। तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है जो एक माह में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। यह कमेटी इस बात का भी पता लगाएगी कि देश के किसी राज्य में डॉक्टरों के आनलाइन तबादलों की व्यवस्था है या नहीं। अगर किसी राज्य में डॉक्टरों के ऑनलाइन तबादले होते हैं तो कमेटी वहां जाकर उस प्रक्रिया को समझेगी। हरियाणा सरकार ने देश में सबसे पहले शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों की पॉलिसी तैयार की थी। 

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई स्थगित, जाने परीक्षा की नई डेट

 हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया गया है. इस संबंध में हरिणाणा शिक्षा बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर दिया है. टीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 7 और 8 दिसंबर 2024 को होना था, जो अब नहीं हो पायेगा. अभी कोई नई डेट नहीं जारी की गई है. परीक्षा स्थगित करने का नोटिश शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.

UPTET news