; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HTET News - एचटेट के प्रवेश पत्र 2 नवंबर से हो सकेंगे डाउनलोड

जागरण संवाददाता, भिवानी : 14 व 15 नंवबर, 2015 को संचालित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के सभी पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र 2 नवम्बर, 2015 से वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू.एचटीईटी.एनआइसी.आइएन से डाउनलोड  कर सकेंगें।

HTET News - त्यौहारों की छुट्टियां पड़ सकती हैं एचटेट पर भारी

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। एक और जहां प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने दीवाली की छुट्टियों के चलते एचटेट की डयूटी से आनाकानी शुरू कर दी है, वहीं निजी स्कूल संचालकों ने भी 14 नवंबर को बालदिवस होने की वजह से इस तिथि में बदलाव कर शिक्षा बोर्ड अधिकारियों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

अनुसूचित जाति को पदोन्नति में आरक्षण पर रोक जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा में अनुसूचित जाति वर्ग को पदोन्नति के दौरान 20 प्रतिशत आरक्षण देने पर रोक अभी जारी रहेगी। शुक्रवार को जस्टिस राजीव भल्ला व रेखा मित्तल पर आधारित खंडपीठ ने बहस के लिए 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया, लेकिन पदोन्नति में आरक्षण के आदेश पर रोक जारी रखी।

पीजीटी अध्यापकों की नियुक्तियां संदेह के घेरे में, तीन माह से अध्यापकों को नहीं मिल रहा वेतन

बल्लभगढ़ : गेस्ट टीचर भर्ती के बाद अब मनोहर सरकार की टेढ़ी नजर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पर पड़ती दिख रही है। सरकार ने इन अध्यापकों के वजूद पर सवालिया निशान लगाते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। अध्यापकों का कहना है कि जब उनकी भर्ती रेगुलर थी तो उन्हें प्लान बजट की बजाय रमसा के तहत वेतन क्यों दिया जा रहा है। उधर, हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

HTET News updates - हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-2015

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2014-2015
भिवानी, 16 अक्तूबर : 14 व 15 नंवबर, 2015 को
संचालित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता
परीक्षा के सभी पात्र परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र
02 नवम्बर, 2015 से वेबसाईट www.htet.nic.in से
डाउनलोड कर सकेंगें।

UPTET news