7 मार्च काे 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बोहर के सरकारी स्कूल में बना सेंटर
पूरी तरह नकल गिरोह के शिकंजे में था। बोर्ड ने सेंटर के लिए 13 टीचर्स
नामित किए हुए थे। लेकिन परीक्षा के दिन सिर्फ एक ही असली टीचर ने ड्यूटी
दी। दो को प्रिंसिपल ने स्टाफ पूरा होने का हवाला देकर वापस भेज दिया।