फरीदाबाद | प्रदेशशिक्षा विभाग ने स्कूलों को सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई)
के तहत मिले अंकों को चैप्टर के अनुसार नोटबुक में अंकित करने का निर्देश
दिया है। इसके तहत नोटबुक भी स्कूलों को उपलब्ध करा दी गई हैं। अब शिक्षक
असमंजस में हैं कि कैसे सभी छात्रों का मूल्यांकन नोटबुक में अंकित किया
जाए।