; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

टीजीटी इंग्लिश व सामाजिक अध्ययन अध्यापक शिक्षा विभाग की कारगुजारी से परेशान

 संवाद सहयोगी, हांसी: टीजीटी इंग्लिश व सामाजिक अध्ययन अध्यापक शिक्षा विभाग की कारगुजारी से परेशान होकर हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी व

हरियाणा: अतिथि अध्यापक ने हाईवे पर ही डटे रहने का लिया फैसला, महामारी अलर्ट की अवहेलना व जाम लगाने पर 47 पर केस

 नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि अध्यापक चौथे दिन भी हरियाणा के यमुनानगर में सहारनपुर हाईवे पर डटे रहे। यहां से मंगलवार को अतिथि अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ सीनियर सेकेंडरी डायरेक्टर जे गणेशन व एलीमेंट्री डायरेक्टर डॉ. अशंज सिंह से मिला। इस दौरान अध्यापकों की घंटों वार्ता हुई। तब जाकर अधिकारियों ने अतिथि अध्यापकों की आठ मांगों पर अपनी सहमति जताई, लेकिन दो प्रमुख मांगें जिसमें बेसिक सेलरी व पोस्ट वॉकेंट को विचाराधीन कर दिया।

बिना टीकाकरण वाले 21800 से अधिक शिक्षकों की पहली जनवरी से गैरहाजिरी

 हरियाणा में बिना टीकाकरण वाले 21800 से अधिक शिक्षकों की पहली जनवरी से गैरहाजिरी लगेगी। इन्हें स्कूलों में प्रवेश भी नहीं मिल पाएगा। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। कंवर पाल इन शिक्षकों के एक भी कोरोना रोधी डोज न लेने से सख्त नाराज हैं। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण न करवाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। 

जिन शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई, उनकी अब गैरहाजिरी

 यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा का शिक्षा विभाग ने कड़ा रूख अपनाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि सरकारी स्कूला के जिन शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई, उनकी अब गैरहाजिरी लगेगी।

हरियाणा: पानी की टंकी पर से गेस्ट टीचर का FB Live, 17 साल नौकरी के बाद भी खाली हाथ जाऊंगा

 हरियाणा में लंबे समय से गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. अब इस गतिरोध के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. यमुनानगर में एक गेस्ट टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गया और विरोध करने लगा. टीचर का नाम राजकुमार है और वो कुरुक्षेत्र के लाडवा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि राजकुमार पहले भी करनाल में आमरण अनशन कर चुका है. टीचर का कहना है कि अब तक उनकी मांगो नहीं माना गया है, इससे वो काफी आहत हैं. 

कोरोना : हरियाणा में बढ़ी पाबंदियां, इन 5 जिलों में शाम 5 बजे तक खुलेंगे बाजार, 50% स्टाफ को ही ऑफिस बुलाने की छूट

 हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ही नई पाबंदियां लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रविवार को बताया कि राज्य के जिलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां अधिक संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा गया है और बाकी जिलों को B कैटेगरी में रखा गया है। A कैटेगरी वाले जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकूला शामिल हैं। यहां बाजार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे

शारीरिक शिक्षकों के साथ खिलाड़ियों का भविष्य धकेला जा रहा अंधेरे में : सांगा

 जागरण संवाददाता, भिवानी : सरकार खेल व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने की दम भरती नहीं थकती, वही दूसरी तरफ बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर प्रदेश सरकार ने स्कूली स्तर के खिलाडिय़ों का भविष्य अंधेरे में

निपुण हरियाणा मिशन में जिले के 1500 शिक्षकों मिलेगा प्रशिक्षण

 -प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे शामिल जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नई शिक्षा नीति-2020 के तहत निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 1500 प्राथमिक शिक्षक इसमें शामिल है। प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। एक बैच पर 14 हजार रुपये बजट खर्च करेगा।

UPTET news