; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिसार में बनाया जाएगा 50 से 60 एकड़ जगह में क्रिकेट स्टेडियम, प्रक्रिया शुरू

जेएनएन, हिसार : सेक्टर 27-28 में टूटी सडक़ों की मरम्मत करवाने व सीवरेज और पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए 34.46 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए हुडा द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह जानकारी हुडा अधिकारियों ने आज जिला स्तरीय मासिक बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार मीणा को दी। मासिक बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों द्वारा करवाए जा रहे कायरें, विभिन्न परियोजनाओं, सीएम विंडो, मुख्यमंत्री घोषणाओं के अलावा विविध मामलों की समीक्षा की।

हर साल देते रहे 272 से ज्यादा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, पहली बार महज 45 को ही समझा अवॉर्ड के लायक

रेवाड़ी. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन भेजने वाले शिक्षकों की उम्मीदों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने झटका दिया है। हर साल 272 या इससे ज्यादा पुरस्कार दिए जाते रहे हैं, मगर इस बार केवल 45 शिक्षकों को ही इस सम्मान के लायक समझा है।

शिक्षक बोले: सरकार उड़ा रही आरटीई एक्ट की धज्जियां

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : मास्टर काडर यूनियन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय माता मोदी पार्क में अध्यक्ष बलजीत ¨सह के नेतृत्व में हुई।

सरकारी नौकरियों की भर्ती में सालों क्यों लगते हैं?

हर दिन सोचता हूं कि अब नौकरी सीरीज़ बंद कर दें. क्योंकि देश भर में चयन आयोग किसी गिरोह की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने नौजवानों को इस कदर लूटा है कि आफ चाह कर भी सबकी कहानी नहीं दिखा सकते हैं. नौजवानों से फॉर्म भरने कई करोड़ लिए जाते हैं, मगर परीक्षा का पता ही नहीं चलता है.

UPTET news