; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा: मदद के साथ छात्र करेंगे कमाई

प्रदेश भर के राजकीय कॉलेजों में जल्द ही शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया के तहत सीनियर छात्रों को कमाई का मौका मिलेगा। दरअसल, अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम के तहत आवेदन और दाखिला प्रक्रिया में एक्सपट्र्स की टीम के साथ छात्र भी जुटेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार छात्रों की टीम दाखिला प्रक्रिया में मदद करेगी।सिके लिए उन्हें भुगतान भी किया जाएगा।

घरेलू औरतें क्या-क्या रोजगार कर सकती हैं?

नई दिल्ली. भारतीय समाज में महिलाओं का विशिष्ट स्थान रहा हैं। घरेलू महिला और कामकाजी महिला की समाज में अहम भूमिका रही है, लेकिन आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्‍या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्‍याल रखने के चक्कर में उन्हें कॅरि‍यर से समझौता करना पड़ता है।

5178 अध्यापकों ने रैली करके मांगा इंसाफ

जागरण संवाददाता रूपनगर रूपनगर की अनाज मंडी में 5178 अध्यापक यूनियन की ओर से राज्य स्तरीय इंसाफ रैली की गई। इस मौके पर विभिन्न जिलों से यूनियन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। रैली की अगुवाई राज्य संघर्ष कमेटी के नेताओं गुरजंट ¨सह मूनक, दीप राजा, गुरप्रीत ¨सह, हरमनजीत कुतवा और बल¨जदर कुमार मानसा ने की।

अब कॉलेज में दाखिले के दौरान देना होगा अकाउंट नंबर

ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव : कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आधार नंबर देना होगा। आधार नंबर नहीं होने पर आधार पंजीकरण नंबर दे सकते हैं। ये भी नहीं होने पर छात्र को बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। आवेदन में आधार नंबर की अनिवार्यता में उच्चतर शिक्षा विभाग ने रियायत दी है।
नए सत्र से हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने यह व्यवस्था की है।

फिर शुरू हुआ डम्मी एडमिशन का काला धंधा

जागरण संवाददाता ,बरनाला मैट्रिक का नतीजा आते ही जिले में फिर से जाली एडमिशन का काला धंधा शुरू हो गया है। यह काला धंधा कुछ प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा प्राईवेट स्कूलों के लिए जारी दिशा निर्देशों की भी खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है व जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग मूकदर्शक बना हुआ हैं।

UPTET news