; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षक भर्ती घोटाला मामला :एक अध्यापक के खिलाफ अरैस्ट वारंट जारी

चंडीगढ़, (संदीप) : शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जिला अदालत ने जांच कर रही स्पैशल इन्वैस्टिगेशन टीम (एस.आई.टी.) द्वारा दायर की गई याचिका को मंजूर करते हुए शहर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक के अरैस्ट वारंट जारी किए हैं।

प्री-नर्सरी के लिए फील्ड में उतरेंगे प्राइमरी शिक्षक

सुरेश कामरा, पटियाला
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में बाल दिवस के अवसर पर शुरू होने वाली प्री-नर्सरी क्लास के लिए अब स्कूल शिक्षक गांवों की पंचायत सहित घर घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे।

पांच कक्षाएं, शिक्षकों के पद 13, नियुक्ति मात्र एक

 संवाद सहयोगी, सतनाली : क्षेत्र के गांव बारडा के राजकीय उच्च विद्यालय में कई दिनों से अध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल गेट के सामने एकत्रित होकर विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व स्कूल में स्टाफ की नियुक्ति की मांग की।

UPTET news