; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रायमरी टीचर्स के लिए TET जरूरी, मौजूदा टीचर्स को पास करनी होगा एग्जाम

मुंबई. पहली से आठवीं कक्षा के प्राथमिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य कर दी गई है । जिन शिक्षकों ने अब तक टीईटी उत्तीर्ण नहीं की है, उनके लिए पहले तीन मौके में यह परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। भविष्य में टीईटी पास उम्मीदवारों की ही नियुक्ति शिक्षक के रूप में हो सकेगी।

अध्यापकों ने सीएम समक्ष रखी रेगुलर करने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर 512 ¨हदी सीएसएस अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने यूनियन के सचिव राकेश गुप्ता की अगुआई में मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल व वित्तमंत्री पर¨मदर ¨सह ढींडसा से गांव छाहड़ में संगत दर्शन प्रोग्राम उपरांत मुलाकात की। यूनियन के सचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि 512 ¨हदी सीएसएस अध्यापक 1 अप्रैल 2012 से शिक्षा विभाग अधीन सेवाएं निभा रहे हैं।

शिक्षकों का टोटा, दो विषयों की पढ़ाई बंद

संवाद सहयोगी, पलवल : बहीन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हाल में विभाग ने जिन प्रवक्ताओं की तैनाती की थी, उनमें से भी दो को वापस बुला लिया है तथा विषय को बंद कर दिया है।

UPTET news