संवाद सहयोगी, बराड़ा : हरियाणा विद्यालय
अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आधे से ज्यादा महीना बीत
जाने पर भी अध्यापकों का वेतन न मिलने पर रोष जताया है। अध्यापक संघ के
राज्य सलाहकार कुलदीप चौहान व जिला सचिव अशोक कुमार सैनी ने सोमवार को
पत्रकारों से बातचीत करते हुए
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
सीआरपी में पांच जिलों के 1242 अधिकारी व स्कूल मुखिया पहुंचे सीआरपी में पांच जिलों के 1242 अधिकारी व स्कूल मुखिया पहुंचे
हिसार।शिक्षा विभाग की आगामी रणनीति और बेस्ट स्कूलों की कार्यप्रणाली से अधिकारी और स्कूल मुखियाओं को अवगत करवाने के लिए जीजेयू के आॅडिटोरियम में बैठक हुई। बैठक में पांच जिलों के 1242 अधिकारी और स्कूल मुखियाओं ने भाग लिया।
हरियाणा में टीजीटी पंजाबी के 181पदों पर भर्ती होगी
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा विभाग में टीजीटी पंजाबी के 181 पदों पर भर्ती होगी।
-टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर.एस.खरब ने अपने हलफनामे में बताया कि टीजीटी पंजाबी के 181 पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन को पत्र भेज दिया है।
-टीजीटी पंजाबी पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को ले कर हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर.एस.खरब ने अपने हलफनामे में बताया कि टीजीटी पंजाबी के 181 पदों पर रेगुलर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन को पत्र भेज दिया है।
स्कूलों में टीचर नहीं और सरकार निकाल रही अतिथि अध्यापकों को
स्कूलों में टीचरों की कमी है और सरकार अतिथि अध्यापकों को नौकरी से निकाल रही है। यह बात हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रधान हरीचंद वर्मा ने कही। मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उनकी अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव गीतेश शर्मा ने किया। बैठक में अध्यापकों की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की गई।
हरियाणा के गर्वनर ने स्टूडेंट्स से कहा जानने के लिए पढ़ें
ग्वालियर. राइटिग, टीचिंग व अर्थमेटिक को सिखाकर लोग अपनी शैक्षिक जिम्मेदारी को पूर्ण समझ लेते हैं जो कि अनुचित है। हमें तीन एच की जरूरत है हेड, हेंड और हार्ट। इन्हें समन्वित करने पर हमें सच्ची शिक्षा का पर्याय मिल जाता है।
अभी भी जीआईएस से नहीं जुड़ पाए 4191 स्कूल
शिक्षाविभाग का प्रयास है कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल डिजिटल ग्लोब पर नजर आए। यानी ग्लोबलाइजेशन सिस्टम पर सभी स्कूलों की लोकेशन उपलब्ध हो लेकिन अभी तक यह प्रयास अधूरा है। सर्वे पूरा हाेने के बावजूद अभी तक प्रदेश के 4191 सरकारी स्कूलों की जीआईएस मैपिंग नहीं हो पाई है।
20 दिन बाद भी स्कूलों में नहीं पहुंचीं पुस्तकें
जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नया सत्र शुरू होने के 20 दिन बाद भी
सरकारी स्कूलों में पुस्तकें नहीं पहुंची हैं। पुस्तकें नहीं पहुंचने से
विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई को
लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है। विभाग शिक्षकों को लेकर भी उपेक्षापूर्ण
व्यवहार कर रहा है।
सरकार की पहल, सरकारी स्कूलों में अब नहीं होंगे फर्जी दाखिले
पंचकूला के सरकारी स्कूलों में अब फर्जी दाखिले नहीं होंगे और न ही स्टूडेंट्स को मिलने वाले अनुदान में धांधली होगी। ऐसे मामलों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट्स और शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन करने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग स्टूडेंट्स और शिक्षकों से जुड़ा हर डाटा ‘एमआईएस’ पोर्टल पर आनलाइन करेगा।
अपग्रेड स्कूल में चार साल बाद भी शिक्षकों नहीं, ग्रामीणों ने ताला जड़ा
जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने गांव चिलकनी ढाब के चार वर्ष पूर्व राजकीय प्राथमिक
स्कूल को अपग्रेड कर राजकीय माध्यमिक स्कूल बन दिया। स्कूल में अभी तक
शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति अभी तक नहीं की है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने
सोमवार को तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने तालाबंदी करने के बाद शिक्षा विभाग
व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
निर्धारित नियमों का पालन करें स्कूल संचालक : परमजीत
संवाद सहयोगी, होडल : शिक्षा विभाग की उपनिदेशक परमजीत शर्मा ने बगैर
मान्यता के चल रहे निजी स्कूल संचालकों को सभी जरूरी कागजात पूरे करने के
लिए कहा है। शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित नियमों व तय
मानकों के विपरीत जो स्कूल चलता पाया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दाखिलों के लिए सरकारी शिक्षक भी हुए डोर टू डोर
जागरण संवाददाता, भिवानी : अप्रैल माह में
स्कूलों में दाखिलों को लेकर गैर सरकारी ही नहीं सरकारी स्कूल भी डोर टू
डोर हो रहे हैं। खास बात देखिये दोनों ही अभिभावकों को अपनी अपनी खासियतें
बता रहे हैं। लेकिन अभिभावक असमंजस में हैं।
तीन किलोमीटर दूर बायोमिट्रिक में हाजिरी लगा रहे शिक्षक
सतीश चौहान, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की स्कूलों से गायब रहने की प्रवृति और फरलों
को रोकने के लिए बायोमिट्रिक मशीन तो लगा दी है, लेकिन अब मशीन ही शिक्षण
प्रक्रिया में बाधा बन रही है। अधिकारियों की धींगामुश्ती के कारण शिक्षकों
को अपने स्कूल परिसर को छोड़कर दूसरे स्कूलों में हाजिरी लगाने के लिए
बाध्य किया जा रहा है।
Subscribe to:
Comments (Atom)