; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ऐसे कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर

एनबीटी न्यूज, गुड़गांव
सरकारी स्कूलों के टीचरों की अतिरिक्त ड्यूटी का खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। इन दिनों एक तरफ शिक्षक बीएलओ की ड्यूटी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की टीचर्स ट्रेनिंग शिक्षकों को परेशान कर रही है।

मांगों को लेकर गरजे जेबीटी, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : मांगों के समर्थन में जेबीटी शिक्षकों ने मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

साल के आखिर तक शिक्षकों की सीएल रद

संवाददाता, सोनीपत:
मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा और विद्यार्थियों की पढ़ाई का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने पत्र जारी कर सभी अध्यापकों के केजु्अल लीव (सीएल) पर रोक लगा दी है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए विभाग से आदेश आने की बात कह रही है, लेकिन अध्यापक संघ का कहना है कि प्रदेश के किसी भी जिले में इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है। इस पर संघ से अपना विरोध जताया है।

अपने पैसों से इंटरनेट रिचार्ज कर हाजिरी लगा रहे शिक्षक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग की ओर से भले ही स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक मशीन तो लगा दी, लेकिन न तो विभाग की ओर से इसकी मॉनिट¨रग की जा रही है और न ही शिक्षकों के वेतन और छुट्टियां इसके अनुसार लगाई जाती हैं।

यहां निकली टीचर्स की वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

केरल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (KTET 2017) दिसंबर में होने वाला है. केरल परीक्षा भवन ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

UPTET news