; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

RRB Group C ALP Recruitment 2018: आरआरबी ग्रुप C, ALP, टेक्निशियन की 64371 वैकेंसियों के लिए करें आवेदन @rrbcdg.gov.in

नई दिल्ली. RRB Group C ALP Recruitment 2018: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप सी, एएलपी तकनीशियन के बढाईं हुई वैकेंसियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करवा दी है. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को 19,900 वेतनमान और अन्य भत्ते मिलेंगे.

KVS Recruitment 2018: केवीएस की 8339 वैकेंसियों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद, 25 सितंबर तक जमा करें आवेदन शुल्क

नई दिल्ली. KVS Recruitment 2018: केन्द्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस वर्ष 2018 के लिए शिक्षकों, प्रिंसिपल, वाइस प्रिसिपल और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों पर भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वो 25 सितंबर तक फीस जमा कर सकते हैं.

5178 अध्यापक यूनियन ने अनशन कर जताया रोष

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब 5178 अध्यापक यूनियन ने कांग्रेस विधायक कुलजीत नागरा के दफ्तर के आगे अनशन कर रोष जताया। अध्यापकों की लंबे समय से लंबित मांगों को स्वीकार नहीं किए जाने पर मरणव्रत शुरू करने की चेतावनी दी गई। प्रदर्शन में हरदीप ¨सह ने कहा कि 5178 वाले अध्यापक सरकार की तरफ से 2014 में तीन साल के लिए मात्र छह हजार रुपये वेतन पर भर्ती किए गए थे।

UPTET news