; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

134ए के तहत 11 तक कर सकेंगे फ्री शिक्षा के लिए आवेदन

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:
नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आवेदन करने वाली वेबसाइट सुचारू रूप से काम करने लगी हैं। दो दिन पूर्व ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाइट सही ढंग से कार्य नहीं कर रही थी। इसके चलते मनपसंद प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इन सब को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आवेदन करने के लिए एक सप्ताह की अवधि बढ़ाई है। शुक्रवार तक 1390 विद्यार्थियों ने इसके तहत आवेदन जमा करवा दिए है।

स्कूलों ने नहीं भरा फार्म-6, बढ़ा दी फीस, डीईओ ने पांच दिन दिए थे, पत्र लिखकर भूले

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : कितने प्राइवेट स्कूलों ने फार्म-6 भरा इसका रिकार्ड डीईओ और डीईईओ कार्यालय में नहीं है। डीईओ आनंद चौधरी ने 26 मार्च को जिला के सभी बीईओ, सीबीएसई, आइसीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से जुड़े स्कूलों को पत्र लिखकर पांच दिन में फार्म-6 की हार्ड कॉपी कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए। परंतु वे खुद ही भूल गए। क्योंकि फार्म जमा नहीं कराने वाले न तो किसी स्कूल पर कार्रवाई की गई और न उन्हें नोटिस दिया। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन भरना था फार्म

शिक्षक का तबादला होने पर भड़के विद्यार्थी व ग्रामीण, जताया रोष

संवाद सहयोगी, कलायत : वजीर नगर गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक का तबादला किए जाने को लेकर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षक की यहां वापस नियुक्ति नहीं की तो स्कूल को ताला जड़ दिया जाएगा।

ESIC करेगा 2,258 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन.. देखें डिटेल

नई दिल्ली। ESIC यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने यूडीसी और स्टेनोग्राफर के 2,258 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

बिलासपुर में थल सेना की भर्ती, जानिए आवेदन की तिथि और पद से जुड़ी जानकारी

बिलासपुर। भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन 1 जून से 10 जून तक बहतराई स्टेडियम में किया जाएगा।

UPTET news