; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

परीक्षा पास करने पर ही अतिथि शिक्षकों की नौकरी होगी पक्की

परीक्षा पास करने पर ही अतिथि शिक्षकों की नौकरी होगी पक्की :-
राजधानी के स्कूलों में बतौर अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) पढ़ा चुके युवाओं को स्थायी शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने का रास्ता सरकार ने निकाल लिया है, लेकिन सरकारी स्कूलों में स्थायी शिक्षक नियुक्त होने के लिए उन्हें ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके लिए अतिथि शिक्षकों के अलावा अन्य योग्य युवा आवेदन कर सकते हैं।

अदालत के अनूठे फैसले

पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय ने अनूठी मिसाल कायम की है। उन्होंने अदालत की अवमानना करनेवालों को न तो जेल भेजा है और न ही कोई जुर्माना किया है। उन्हें ऐसा दंड दिया है, जिससे न्याय की रक्षा भी हो, उन्हें सबक भी मिले और समाज का फायदा भी हो।

प्रोफाइल एमआइएस पोर्टल पर तुरंत करें अपडेट : डॉ. मितल

जागरण संवाददाता, सिरसा : जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मधु मितल ने कहा कि शिक्षकों व कर्मचारियों की प्रोफाइल एमआईएस पोर्टल पर अपडेट तुरंत की जाए। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने खोली स्कूल की तालाबंदी

मेघोत हाला स्कूल में शुक्रवार सुबह इंचार्ज के डेपूटेशन के आदेश पहुंचने पर ग्रामीणों ने तालाबंदी खोल दी। इसके बाद ग्रामीण-शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें एसएमसी के दोबारा गठन और छात्र संख्या बढ़ाने का फैसला लिया  गया। राहुल कुमार, सत्यपाल, बिक्रम, दीपचंद व विकास कुमार आदि ने बताया

नियम 134 ए हटाओ, आरटीई लाओ

जागरण संवाददाता, पानीपत : नियम 134 ए के विरोध में शुक्रवार को सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षकों ने रोष मार्च निकाला। लघु सचिवालय पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
निजी स्कूल नियम 134 में 10 फीसद दाखिला देने का विरोध करने पर उतर आए हैं।

शिक्षा अधिकारी से मिले अध्यापक

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान सतपाल की अध्यक्षता में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी से मिला। अध्यापकों ने स्कूलों वा कार्यालय संबंधित समस्याओं के बारे में अधिकारी को अवगत करा उनके समाधान कराने की मांग की।

जेबीटी शिक्षक कल सौंपेंगे विधायकों को ज्ञापन


जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शिक्षा विभाग द्वारा चयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति में की जा रही देरी से परेशान चयनित जेबीटी शिक्षक पात्र अध्यापक संघ के बैनर तले 8 मई को भाजपा विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे। जिला प्रधान मुकेश काजल ने बताया कि 8 मई को जेबीटी शिक्षक सेक्टर-10 स्थित हुड्डा पार्क में एकत्रित होंगे। यहीं पर रणनीति तय की जाएगी।

UPTET news