; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Haryana Teacher Bharti 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि स्कूलों में जल्द ही 18,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 11,000 नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और शेष हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्त किए जाएंगे.

HPSC Bharti 2024: हरियाणा के कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

 राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों पर भर्ती निकाली है। उच्चतर शिक्षा विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) के अधीन लगाए जाने वाले विभिन्न विषयों के ग्रुप-बी लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार वीरवार से आवेदन कर सकेंगे। 27 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, हरियाणा के कॉलेजों में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 हरियाणा में युवाओं के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों पर भर्ती निकाली है। उच्चतर शिक्षा विभाग यानी तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अधीन लगाए जाने वाले विभिन्न विषयों के ग्रुप-बी लेक्चरर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार वीरवार से आवेदन कर सकेंगे। 27 नवंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

HTET 2024 : हरियाणा टीईटी की परीक्षा तिथि घोषित, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

 HTET 2024 : हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BESH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 की तारीख घोषित कर दी है. राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 7 और आठ दिसंबर को होगी. यह पात्रता परीक्षा प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) बनने के लिए आयोजित की जा रही है. हरियाणा टीईटी का नोटिफिकेशन 1 नवंबर को जारी किया गया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 नवंबर है.

UPTET news