; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नौकरी से बर्खास्त पीटीआइ शिक्षकों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दिए सेवाओं पर यथास्थिति के आदेश

जेएनएन, चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1983 पीटीआइ टीचर को हटाने के हरियाणा सरकार के फैसले को टीचरों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। शुक्रवार को पीटीआइ शिक्षकों की याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने बताया कि उन्हेंं हटाने के आदेश के बावजूद वर्तमान में वे कार्यरत हैं। हरियाणा सरकार के जवाब के बाद हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई तक शिक्षकों की सेवाओं पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश देते हुए लिखित जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

DATING APP पर मिली गर्लफ्रेंड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी

ग्वालियर। डेटिंग ऐप पर एक छात्र से दोस्ती कर युवती ने प्यार के झांसे में फंसाया और फिर लाइव न्यूड चेट की। इसके बाद लाइव न्यूड चेट करने वाली युवती उसका वीडियो सोशल साइट पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज की है।

बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता

 बैंक, चेक और हस्ताक्षर तीनों ही किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आपने अक्सर देखा होगा जब आप किसी बैंक की ब्रांच में लाते हैं और चेक के माध्यम से विड्रॉल करना चाहते हैं तो ब्रांच में मौजूद कर्मचारी आपको नगद पैसे देने से पहले चेक के पीछे कोरे हिस्से पर हस्ताक्षर करवाता है।

शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा बदलाव , इस रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों के तबादले आदि किए जाएंगे

कैथल. राजकीय स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षा विभाग की ओर से बड़ा बदलाव किया है। शिक्षा विभाग ने अपनी रेशनेलाइजेशन नीति में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत अब 25 नहीं बल्कि 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए घर-घर दस्तक देंगे शिक्षक

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : सरकारी स्कूलों में नये छात्रों का दाखिला कराने के लिए अब शिक्षक घर घर दस्तक देंगे। यही नहीं अभिभावकों को स्कूलों की आगामी शिक्षा संबंधी प्रबंधन से भी अवगत कराएंगे। यह निर्णय स्कूल प्रबंधन कमेटियों की बैठक में लिया गया। इसमें ग्राम पंचायतें भी सहयोग करेंगी। ऐसे में आसार हैं कि प्रदेश सरकार स्कूल खोलने का कभी भी फैसला ले सकती है।

Lockdown: प्राइवेट स्कूलों के अजीब तिकड़म! शिक्षक मांग रहे पैरेंट्स से फीस और प्रबंधन से वेतन

नई दिल्ली. कोरोना (Covid19) के कारण लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) और अब अनलॉक.1 (Unlock-1) में भी स्कूलों में संस्थागत पढ़ाई पर रोक है. ऐसे में जहां यूपी, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य कई राज्यों में सरकारी स्कूल पूरी तरह बन्द हैं. वहीं इन राज्यों के प्राइवेट स्कूल छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं. हालांकि प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं के पीछे बड़ा ही दिलचस्प पहलू सामने आ रहा है.

यूजीसी ऑनलाइन शिक्षण ट्रेनिंग का बना रहा मॉडल, विश्वविद्यालय कॉलेजों में 30-40 फीसदी टीचिंग होगी ऑनलाइन

नई दिल्लीः कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए ऑनलाइन टीचिंग ट्रेनिंग का मॉडल तैयार कर रहा है।

कार्टून वीडियो के जरिये हो रही है ऑनलाइन पढ़ाई

 हजारीबाग : बिस्कुट के पैकेट से बच्चों को अंग्रेजी, सर्फ के पैकेट पर लिखे गणित के अंकों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को शिक्षित करने वाले प्राथमिक विद्यालय मायापुर कटकमसांडी के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार की  पहचान जिले व राज्य में नवाचार शिक्षक के रुप में होती है।

UPTET news