; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बोर्ड ने जारी किया सिलेबस शेड्यूल , नए सत्र में सेमेस्टर प्रणाली खत्म

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: नए सत्र में पढ़ाई का स्वरूप बदल गया है। सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर दी गई है जिससे शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी थोड़ी राहत ली है। मंगलवार को बोर्ड की तरफ से स्कूलों का सिलेबस पूरा करवाने का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया।

शिक्षकों की पहले चरण की काउंसलिंग हुई

जागरण संवाददाता, गुड़गांव : अंतर जिला स्थानांतरण के तहत गुड़गांव आए शिक्षकों के लिए जिला मौलिक शिक्षा विभाग के तहत काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जेबीटी शिक्षकों के अलावा पीटीआई, संस्कृत, ड्राइंग व पंजाबी भाषा के शिक्षकों की काउंसलिंग की गई।

अपने गृह जिले में लौटे 56 जेबीटी शिक्षक

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : घर से कई किलोमीटर दूर दूसरे जिलों में नौकरी कर रहे जेबीटी शिक्षकों को विभाग ने बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग ने अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत प्रदेशभर के 1588 जेबीटी टीचरों को उनके अपने इलाकों में भेज दिया है, जिनमें फतेहाबाद जिले के 56 शिक्षकों को इस नीति का लाभ मिला है। इसके अलावा फतेहाबाद के 31 जेबीटी शिक्षक दूसरे जिलों में स्थानांतरित किए गए हैं।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 10 जेबीटी शिक्षक बने टीजीटी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पात्र जेबीटी टीचरों को बतौर टीजीटी प्रमोशन प्रमोट कर 155 की सूची जारी कर दी है। जिसमें हमीरपुर के 10 जेबीटी को प्रमोशन का लाभ मिला, मगर हैरानी इस बात की रही कि जिला में पोस्टें होने के बावजूद भी उन्हें लोकल जिला की बजाए शिमला और किन्नौर जिले की राह दिखाई गई है।

शिक्षा विभाग के सेवादारों को ‘बाबू’ बनाएगी सरकार

सिरसा: हरियाणा शिक्षा विभाग में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सरकार तोहफा देने जा रही है। उन्हें जल्द ही प्रमोशन देकर क्लर्क पद पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति के पात्र वहीं कर्मचारी होंगे, जो विभागीय नियमों पर खरा उतरेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में कवायद शुरू कर दी है।

107 जेबीटी टीचर्स की लौटी मुस्कान

प्रदेश के अन्य जिलो में जेबीटी अध्यापक के रूप में कार्य कर रहे महिला पुरुष शिक्षकों को प्रदेश सरकार ने अंतरजिला तबादला नीति के माध्यम से घर वापसी कर खुशी प्रदान की है। गत सोमवार मंगलवार को जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय पंचकूला में अंतरजिला तबादले से पंचकूला जिले में लौटे जेबीटी अध्यापकों को नये

टीजीटी की प्रमोशन पॉलिसी पर अध्यापकों में आक्रोश

शिक्षा विभाग की ओर से टीजीटी शिक्षकों को पीजीटी प्रमोट करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन पास करने की तिथि को आधार बनाने से अध्यापकों में रोष है। उनका कहना है कि हरियाणा में कभी भी प्रमोशन में पोस्ट ग्रेजुएट पास करने की तिथि को आधार नहीं बनाया गया।

अब प्राइमरी स्कूलों में भी हर पीरियड में बदलेगा शिक्षक

पानीपत/गुड़गांव. प्रदेश में गुड़गांव पहला ऐसा जिला होगा, जहां प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर हर पीरियड के बाद क्लास चेंज करेंगे। यह व्यवस्था 1 मई से जिले के सभी 372 प्राइमरी स्कूल में लागू होगी। अब तक ये व्यवस्था मिडल क्लास से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तक लागू थी।

शिक्षक पति को घर ना आना पड़ा महंगा, पत्नी ने स्कूल पहुंचकर की धुनाई

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में महिला सब इन्स्पेक्टर और उसके  पति के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने पति की शिकायत पर महिला सब इन्स्पेक्टर, उसके भाई और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.

UPTET news