जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले के सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों ने अब तक भी वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। सरकारी आंकडों पर नजर डाले तो जिले में 29 प्रतिशत शिक्षकों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई है। जबकि शिक्षकों के लिए भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
कोरोना : हरियाणा में बढ़ी पाबंदियां, इन 5 जिलों में शाम 5 बजे तक खुलेंगे बाजार, 50% स्टाफ को ही ऑफिस बुलाने की छूट
हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ही नई पाबंदियां लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रविवार को बताया कि राज्य के जिलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां अधिक संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा गया है और बाकी जिलों को B कैटेगरी में रखा गया है। A कैटेगरी वाले जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकूला शामिल हैं। यहां बाजार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे।
निपुण हरियाणा मिशन में जिले के 1500 शिक्षकों मिलेगा प्रशिक्षण
- खंड स्तर पर आयोजित होंगे प्रशिक्षण शिविर
-प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे शामिल जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नई शिक्षा नीति-2020 के तहत निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 1500 प्राथमिक शिक्षक इसमें शामिल है। प्रशिक्षण के प्रत्येक बैच में 40 शिक्षक होंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। एक बैच पर 14 हजार रुपये बजट खर्च करेगा।
हरियाणा सरकार का फैसला, टीके लगवाने से बच रहे शिक्षकों को अब स्कूलों में ही लेनी होगी कोविड वैक्सीन
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने से कन्नी काट रहे सरकारी स्कूलों के करीब 20 हजार शिक्षकों को अब स्कूलों में ही डोज दी जाएगी। इसके अलावा नौवीं से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं (15 से 18 आयु वर्ग) को भी स्कूल में ही टीके लगाए जाएंगे।
जानिए कब जारी होगा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2021, यहां जानें पूरी जानकारी
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2021 (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET 2021) जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि यह कब घोषित होगा, इस संबंध में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (Board of School Education, Haryana, BSEH) ने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले वर्षों के परिणाम जारी होने के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है।