; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जांच रिपोर्ट दबाने पर फंसे अफसर, रोका डीईओ का वेतन

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। डीसी प्रभजोत ¨सह के निरीक्षण में सरकारी स्कूल के मिड डे मील रजिस्टर में खामियां पाए जाने के बावजूद जांच रिपोर्ट उक्त अधिकारी दबाकर बैठ गई।

आधार कार्ड को लेकर सरकार का अहम आदेश, जरूर पढ़ें

नई दिल्ली। कई जरूरी सेवाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य करने के बाद सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है।

अब 3 साल मिशन चलाकर सुधारेंगे शिक्षा का स्तर, ऐसी होगी रणनीती

हिसार. स्कूलों में शिक्षा का स्तर अब मिशन चलाकर सुधारा जाएगा। अब तीन साल का मिशन बनाकर स्कूलों को शिक्षण स्तर व विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में 60 से 80 प्रतिशत तक का सुधार करना होगा। इस मिशन को पांच साल में वर्ष 2022 तक शत प्रतिशत सिरे चढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा।

अब ऐसे रुकेगी नकल : कैमरे की निगरानी में खुलेंगे 10-12वीं एग्जाम के क्वेश्चन पेपर

गुड़गांव |7 मार्च से शुरू होने जा रहे 10वीं व 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में नकल रोकने के लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर को कैमरे की निगरानी में खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा क्वेश्चन पेपर ओपन करने की वीडियो व फोटो को व्हाट्सएप ग्रुप पर भी डालना होगा।

UPTET news