; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी भर्ती घोटालाः इधर जांच चली रही थी, उधर टीचर ने कर ली सुसाइड

ब्यूरो/अमर उजाला, चंडीगढ़ इधर 2015 में खुलकर सामने आए जेबीटी भर्ती घोटाले की जांच चल रही थी, उधर जांच के लिए पेश होने से पहले एक टीचर ने सुसाइड कर ली।

मैनजमेंट व टीचर फायदा में, बच्चों को नुकसान


जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: एडेड स्कूल स्टाफ को सरकार द्वारा अपने आधीन लेने से जिला के 6 बड़े स्कूलों में बड़े बदलाव होंगे। सरकार के इस फैसले से वे शिक्षक तो खुश हैं ही जो सरकारी हो जाएंगे वहीं मैनेजमेंट के लोगों को भी इससे राहत मिलने वाली है।

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आरोपी टीचर ने की आत्महत्या

चंडीगढ़, (ब्यूरो): शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आरोपी टीचर सुदीप की मृत्यु पर यू.टी. कैडर एजुकेशन इम्प्लाइज यूनियन ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यूनियन के प्रधान स्वर्ण सिंह कम्बोज ने सुदीप द्वारा की गई आत्महत्या की निंदा करते हुए कहा कि आत्महत्या किसी भी सवाल का जवाब नहीं है।

पंचकूला में सड़कों पर उतरे हजारों शिक्षक

भव्य नरेश, अमर उजाला टीवी / पंचकूला हरियाणा में समान काम के लिए समान वेतन की मांग करते हुए हजारों शिक्षकों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।

UPTET news