; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग का फरमान, 25 से कम बच्चों की संख्या वाले 20 स्कूल होंगे बंद!

रेवाड़ी (मोहिंद्र भारती): रेवाडी जिले में कुल 403 प्राईमरी स्कूल है, जिनमें से 20 स्कूल ऐसे है जहां बच्चों की संख्या 25 से कम है। जिस पर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लेते हुए बंद करने का फैलसा लिया है। प्रदेश सरकार के इस फरमान के बावजूद जिला शिक्षा विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई पहल कदमी नहीं की है। जिससे इन  स्कूलों में पढ रहे देश के नौनिहालों का भविष्य खतरें में दिखाई पड रहा है।

शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण का शेड्यूल जारी करने के साथ ही पहले चरण वालों को भी दिया आखिरी मौका

रोहतक। नियम 134ए के तहत आर्थिक कमजोर अभ्यर्थियों के दाखिले का शेड्यूल शिक्षा मौलिक निदेशालय ने जारी कर दिया है।

134 ए : सीट अलाॅट के बाद भी केवल अाधे ही छात्राें ने लिया स्कूलों में दाखिला

नियम 134 ए के तहत शिक्षा विभाग ने 31 मई तक सभी छात्राें का स्कूलाें में दाखिला करवाने वायदा किया था। लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक अपने इस वायदे काे पूरा नहीं कर सका।

10 स्कूलों हुए अपग्रेड, इसी सत्र से मिलेगा लाभ

सिरसा| हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने जिला के 10 राजकीय स्कूलों को अपग्रेड कर दिया है। इन स्कूलों में इसी शिक्षा सत्र से दाखिला के आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही ढांचागत सुविधा के लिए बजट भी जारी कर दिया है।

10 को होने वाली सुपर 100 की लिखित परीक्षा स्थगित, जागरूक करने के लिए लगाईं वर्कशॉप

सुपर 100 प्रोग्राम के तहत मेधावियों का चयन करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 10 जून को कराई जाने वाली लिखित परीक्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। टेस्ट के लिए जल्द ही सूचना जारी की जाएगी। इस आशय के आदेश मंगलवार को विद्यालय शिक्षा निदेशालय के शैक्षणिक सहायक निदेशक की ओर से जारी पत्र के माध्यम से किया गया है।

अब IIT-JEE और NEET की फ्री कोचिंग देगी सरकार, बनाया सुपर-100 प्लान!

आपने बिहार के सुपर-30 का नाम तो सुना ही होगा. कुछ इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार मेधावी छात्रों को उनके आगे के स्टेप के लिए तराशने का काम करेगी. इसके लिए सरकार ने सुपर-100 प्रोग्राम बनाया है. सरकार की कोशिश है कि पैसे की कमी से मेधावी छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो. इन युवाओं की उड़ान जारी रहे. इसके लिए सरकार एक परीक्षा करवाने जा रही है,

पंजाब सरकार व प्रमुख सचिव ने हाईकोर्ट के आदेशों को किया दर किनार

 जेएनएन, भवानीगढ़, संगरूर :
3442 व 5178 रिवाइज टेट 2011 व मेरिट होल्डर यूनियन के मामले को हल करने हेतु पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव को 26 जनवरी को अध्यापकों के बनते हक देने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट ने विभाग को आदेश दो माह में जारी करने का आदेश दिया था ताकि विभाग को मामला हल करने के लिए उचित समय मिल सके।

यूजीसी ने कहा- विश्वविद्यालयों को छह महीने के भीतर पूरी करनी होगी खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्वविद्यालयों सहित देश के दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया अब सालों-साल नहीं लटकेगी। यूजीसी ने इसे लेकर एक नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके तहत संस्थानों को अब भर्ती प्रक्रिया को छह महीने के भीतर पूरा करना होगा।

SARKARI NAUKRI: अस्थाई कर्मचारियों के परिजनों को भर्ती परीक्षा में 5 अंक अतिरिक्त मिलेंगे

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ग्रुप बी, ग्रुप सी एवं ग्रुप डी श्रेणी के पदों पर भर्ती से संबंधित हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिसूचना में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई। इस संशोधन में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि देश भर में कार्यरत सभी प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों के परिवारजनों को HSSC द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में 5 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। 

UPTET news