; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ये योगासन दिला रहा बड़े पैकेज की नौकरी,निकल रहीं बम्पर भर्तियां

जबलपुर। योग युवाओं के लिए कॅरियर के द्वार खोल रहा है। अब उनमें सिर्फ योग सीखने का मतलब सेहतमंद रहना नहीं, बल्कि योगगुरू बनकर कॅरियर बनाना भी है।

पानीपत में नौवीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक, परीक्षाएं रद

 जागरण टीम, बहल, भिवानी : 2 मार्च से शुरू होने वाले नौवीं कक्षा की परीक्षा को रद कर दिया गया है। पानीपत में पेपर लीक होने के कारण विभाग ने ये पेपर रद करने का फैसला किया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के निदेशक बुधवार को ही आवश्यक पत्र क्रमांक के डब्ल्यू-1,1-(2016)एसीडी (4) दिनांक 1 मार्च 2017 जारी किया है।

मांग: नियम 134ए के तहत दाखिला पाने वालों की पूरी फीस दे शिक्षा विभाग

जिले के प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए नियम-134ए के तहत स्कूलों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की फीस लेने से मना कर दिया है। प्राइवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि विभाग उन्हें नियम-134ए तहत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की या तो पूरी फीस दे अथवा वे फीस नहीं लेंगे।

अल्पसंख्यकांें सहित सभी वगर्ों को सस्ती-सुलभ-गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराने को सरकार प्रतिबद्ध : नकवी

नयी दिल्ली,। मार्च :भाषा: अल्पसंख्यकों की शिक्षा के अब तक काफी उपेक्षित रहने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्राी मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी तबकों को सस्ती-सुलभ-गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया है।

जेबीटी घोटाला: चौटाला की पैरोल रद्द, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया तत्काल समर्पण का आदेश

नई दिल्ली। जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को दी गई पैरोल दिल्ली हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दी है। कोर्ट में पुलिस ने कहा कि चौटाला पैरोल की शर्तों और कानून का उल्लंघन करते हुए जनसभाएं कर रहे हैं।

PU कर्मचारियों को आज नहीं मिलेगा वेतन, यह है कारण...

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी के पास मंगलवार शाम आठ बजे तक यू.जी.सी. की ओर से 30 करोड़ का फंड नहीं आया। फंड न आने की वजह से पी.यू. प्रबंधन ने नॉन टीचिंग स्टाफ का वेतन तैयार किया, जबकि शिक्षक व अन्य अधिकारियों का वेतन तैयार नहीं किया जा सका।

UPTET news