अमृत सचदेवा, फाजिल्का 1शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में
कार्यरत विभिन्न वर्गो के 2050 अध्यापकों को पदोन्नत करने को स्वीकृति
प्रदान कर दी है। इन पदोन्नतियों को निदेशक शिक्षा विभाग कम महानिदेशक
बलबीर सिंह ढोल ने हरी झंडी दी है। राज्य में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रयासरत शिक्षा सुधार
कमेटी द्वारा इस बारे में महानिदेशक ढोल के साथ बात की गई है। उक्त कमेटी
के प्रांतीय पदाधिकारी राज किशोर कालड़ा ने बताया कि ईटीटी व क्लासिकल एंड
वर्नेकुलर अध्यापकों से मास्टर कैडर में, मास्टर कैडर से
मुख्याध्यापक व प्राध्यापकों को तरक्की देने के मामले को भी सरकार ने
स्वीकृति प्रदान कर दी है। बताया गया है कि 950 ईटीटी टीचरों को मास्टर,
480 को मुख्याध्यापक व लगभग 620 प्राध्यापकों को पदोन्नतियां दी जाएंगी।
उधर, निदेशक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके बारे में संबंधित
वरिष्ठ अध्यापकों से केस मांगे जाएंगे। 26 अक्टूबर तक स्कूलों द्वारा सभी
जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में पदोन्नियां करने संबंधी रिपोर्ट
भेजी जाएगी और जिला शिक्षा अधिकारी आगामी कार्रवाई के लिए दो नवंबर तक केस
भेजेंगे। इसके बाद नौ नवंबर तक पारदर्शिता से सभी केसों पर विचार किया
जाएगा। अध्यापकों को उनके पसंदीदा स्टेशन अलाट किए जाएंगे, ताकि वे पूरी
मेहनत, लगन व ईमानदारी व सेवा भावना से काम करें।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC