; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

परीक्षा ड्यूटी के बदले दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाने की माग

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ से संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने परीक्षा ड्यूटी के बदले दिए जाने वाले मानदेय को बढ़ाने की माग की है। उनका कहना है कि डेढ़ दशक से बोर्ड ने अपनी फीस हर साल बढ़ाई, लेकिन शिक्षकों का मानदेय नहीं बढ़ाया। जबकि शिक्षकों की ड्यूटी कई किलोमीटर दूर तक लगा रखी है।

संघ के राज्य प्रधान प्रदीप सरीन ने कहा कि आज भी दिन भर की ड्यूटी के बदले शिक्षक को 40 रुपये डेली व 45 रुपये ड्यूटी के दिए जाते हैं। उनका कहना है कि जिस शिक्षक की ड्यूटी से आठ किलोमीटर दूर ड्यूटी लगती है उसे केवल 85 रुपये दिए जाते है। उनका कहना है कि अधिकतर परीक्षा केंद्र दो सत्र में वर्किग करते है। ऐसे में सुपरवाइजर पूरा दिन व्यस्त रहता है। स्टेट प्रवक्ता रविंद्र राणा ने कहा कि बोर्ड ने अपनी फीस तो कई गुणा बढ़ा दी है। इस बार भी हर परीक्षार्थी से सात सौ रुपए तक लिए गए। लेकिन शिक्षकों को देने के लिए बोर्ड के पास कुछ नहीं है।
पिछले साल का भुगतान नहीं मिला
शिक्षकों ने बताया कि जिन शिक्षकों ने पिछले साल परीक्षा ड्यूटी दी थी कि उनका मानदेय अभी तक भी नहीं आया। शिक्षकों ने माग की है कि भुगतान नकद किया जाए। जिला प्रधान गुरमीत सिंह ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र के लिए पाच से दस हजार रुपये दिए जाते है। जबकि वहा सुपरवाइजर्स 10 से 15 होते है। ऐसे में आधे सुपरवाइजर को भुगतान नहीं मिल पाता।
उनका कहना है कि कुछ शिक्षकों का तो दो साल पुराना पैसा रूका पड़ा है। जिला महासचिव हरपाल सिंह बैंस ने माग की है कि ड्यूटी मानदेय का भुगतान नकद व मौके पर ही किया जाए। उनका कहना है कि सरकार व विभाग दोनों मिलकर शिक्षकों का शोषण कर रहे है। इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();