; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

भत्ते के लिए फिर से रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की फिर उमड़ने लगी

जागरण संवाददाता जींद : भत्ते के लिए फिर से रोजगार कार्यालय में बेरोजगारों की फिर उमड़ने लगी है। फार्म एक से 30 नवंबर तक मिलेंगे और यही पर जमा भी किए जाएंगे।बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारी की लाइन से ही साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात क्या है। फिलहाल 2514 बेरोजगार भत्ते ले रहे हैं।विभाग को उम्मीद है कि पिछली बार से ज्यादा आवेदन अबकी बार आएंगे।
रोजगार कार्यालय के आंकड़ों की माने तो 63000 से अधिक बेरोजगार हैं। आवेदनकर्ता को भत्ता पात्र बनने के लिए पहले एक आवेदन शपथ पत्र भरकर कार्यालय में जमा कराना होता है। इसके साथ ही अपनी आयु प्रमाण पत्र, आय एवं संपत्ति का ब्योरा, राशन कार्ड अन्य आइडी प्रूफ, बैंक खाता की कापी का नंबर भी देना पड़ता है। इस शपथ पत्र को तहसीलदार, एसडीएम से सत्यापित कराकर आवेदन कार्यालय में जमा कराना होता है।
किया गया बदलाव
विभाग ने अबकी बार फार्म में बदलाव किया है। शपथ पत्र में सेल्फ वेरीफिकेशन की लाइन लिखवानी होगी। साथ ही फार्म में पटवारी अब अपनी मोहर की बजाय रिकार्ड देखकर उसकी जानकारी पैन से भरनी होगी। पहले केवल पटवारी अपनी मोहर बनवाकर सभी के साथ एक जैसा रिकार्ड चढ़ा देते थे।
सिर्फ बेरोजगारों को मिलता है भत्ता
यह बेरोजगारी भत्ता केवल बेरोजगारों को मिलता है। यदि कोई पढ़ाई कर रहा है तो वह भत्ते का हकदार नहीं है। बेशक कोई बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर दे। जानकारी गलत निकलती है तो उसका नाम काट दिया जाता है।
रिकवरी भी कराई जाती
यदि कोई आवेदनकर्ता गलत जानकारी लेकर भत्ता ले भी लेता है तो बाद में पता चलने पर रोजगार विभाग द्वारा उसकी रिकवरी भी कराई जाती है। पिछले वर्ष भी गलत जानकारी देकर भत्ते लेने वालों से रिकवरी की गई थी। कई केस में अब भी रिकवरी का काम जारी है।
भत्ता राशि पात्र बनने के नियम
-परिवार की रेजीडेंशियल, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-रोजगार कार्यालय में पिछले तीन साल से नाम दर्ज होना चाहिए।
-सभी स्त्रोतों से सालाना आमदनी 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
-वह स्टूडेंट्स नहीं होना चाहिए और न ही ट्रे¨नग अप्रेंटिस करता हो।
-पति-पत्नी में से एक भी इंप्लाइज नहीं हो।
-दो हेक्टेयर से कृषि भूमि अधिक नहीं हो।
-आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-गवर्नमेंट सर्विस से डिसमिस कर्मचारी हो।
-किसी भी आपराधिक मामले में छह महीने या इससे अधिक सजा काटने वाला होना चाहिए।
बाक्स
किसको कितनी भत्ता राशि
योग्यता भत्ता राशि (रुपये में)
दसवीं-100
बारहवीं पास-मेल 500
बारहवीं पास-फीमेल 900
बारहवीं पास-साइंस-750
बीए -मेल 750
बीए -फीमेल 1500
बीएससी -1000
आज तक नहीं मिला भत्ता
2009 में उसने नाम दर्ज करवाकर भत्ते के लिए आवेदन किया था। उसके बाद 2012 व 2015 में फार्म भी फार्म भरा है, लेकिन आज तक उसे बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। हमेशा फार्म गलत होने की बात कहकर टाल दिया जाता है।
जगबीर, अलेवा
वर्जन
बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो गई है, जोकि 30 नवंबर तक जारी रहेगी। प्रतिदिन फार्म लेने वाले आवेदकों की संख्या बढ़ रही है।
अंजू नरवाल, सहायक रोजगार अधिकारी, जींद।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();