; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पांच मंडलों के 1282 शिक्षक, अधिकारी जीजेयू में शिक्षा के लिए रणनीति बनाएंगे

शिक्षाके स्तर में सुझाव को लेकर सोमवार को जीजेयू के चौधरी रणवीर सिंह ऑडिटोरियम में शासन स्तर के अधिकारियों के लेकर हेडमास्टर तक जुटेंगे। क्लास रेडीनेस कैचअप प्रोग्राम के तहत वर्ष में एक बार कुछ मंडलों के अधिकारियों शिक्षकों के साथ शासन के अधिकारी वर्षभर शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी लेते हैं, ताकि नए सत्र के कैसे काम किया जाएगा इसकी रणनीति तैयार की जा सके।
बैठक में चंडीगढ़ से शिक्षा विभाग के निदेशक अतिरिक्त प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी के साथ कुल 1282 लोग शिरकत करेंगे। जींद, भिवानी, फतेहाबाद, हिसार सिरसा मंडल के अधिकारी हेडमास्टर भी इस सूची में शामिल हैं। अधिकारी गुरुवार को ही तैयारियों में जुट गए। इसके लिए जीजेयू का ऑडिटोरियम 80 हजार रुपये में किराए पर लिया गया है। इसमें शिक्षकों काे साढ़े आठ बजे आकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

डीपीसी देवेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में चार बिंदुओं पर अधिकारी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी जिलों के अधिकारियों को अपने जिले में किए गए अनोखे कार्यों की पीपीटी पर 10-10 मिनट की प्रजेंटेशन देनी होगी। इसके अलावा जॉय फुल लर्निंग, ऑफिसर विजिट, मंथली टेस्ट पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद आखिरी सेशन में कोई भी अधिकारी शिक्षक शिक्षा प्रणाली को लेकर अपने सुझाव दे सकेगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();