; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एक समय चार कॉलेजों में पढ़ा रही लेक्चरर

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : एक महिला लेक्चरर एक साथ चार कॉलेजों में पढ़ा रही है। यह खुलासा भी किसी और ने नहीं, बल्कि उसके लेक्चरर पति ने आरटीआइ के जरिये किया है। सूचना के मुताबिक महिला की बहन भी एक साथ दो कॉलेजों में पढ़ा रही थी। कोर्ट के आदेश पर शहर जगाधरी पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन जगाधरी की राजेश कालोनी निवासी भवेश कुमार अग्रवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ज्योति गुप्ता चौधरी देवी लाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन बूड़िया रोड भगवानगढ़ जगाधरी में वर्ष 2008 से गणित की असिस्टेंट लेक्चरर है। भवेश के अनुसार लेक्चरर लगने से पहले यूनिवर्सिटी से अनुमति लेनी होती है। 1 ज्योति ने देवीलाल कॉलेज के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अनुमति ले रखी थी। कुछ दिन पूर्व उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आरटीआइ लगाकर ज्योति से संबंधित सूचना मांगी। यूनिवर्सिटी ने उसे देवी लाल कॉलेज के स्टाफ की जो लिस्ट दी तो उसमें ज्योति गुप्ता के अलावा उसकी बहन लुधियाना के अहमदगढ़ निवासी भारती बंसल जो कि लुधियाना के संत इशर सिंह जी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अध्यापिका है, लेकिन उसे देवी लाल कॉलेज जगाधरी में इसी कार्यकाल के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर दिखाया गया था। एक महिला एक साथ दो संस्थानों में पढ़ा रही है। इसके बाद उसने शिमला कॉलेज ऑफ एजुकेशन शीतल कुंज इस्टेट, स्वामी दया पीठ विद्या मुनी कालेज ऑफ एजुकेशन कलानौर, रोहतक, सिंह राम मेमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन उमरा, तहसील हांसी, जिला हिसार से सूचना मांगी तो पता चला की ज्योति गुप्ता इन सभी कॉलेजों में भी 2008 से 2015 के दौरान ही पढ़ा रही है। वह उक्त सभी कॉलेजों से मासिक वेतन के अलावा अन्य भत्ते ले रही थी। 1इनके खिलाफ हुई कार्रवाई1जिन कॉलेजों में दोनों बहनें पढ़ा रही थीं उनके ¨प्रसिपल व चेयरमैनों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इनमें कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चौधरी देवी लाल कालेज ऑफ एजुकेशन बूड़िया रोड भगवानगढ़ जगाधरी की असिस्टेंट लेक्चरर ज्योति गुप्ता, उसकी बहन भारती बंसल, चौधरी देवी लाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन, एमडी राजेंद्र शर्मा, ¨प्रसिपल डॉ. विनोद कुमार, शिमला कालेज ऑफ एजुकेशन शीतल कुंज इस्टेट के प्रेजीडेंट, चेयरमैन डॉ. आरके शांडिल्य, ¨प्रसिपल डॉ. मनोज कुमार, स्वामी दया पीठ विद्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन कलानौर, रोहतक के प्रेजीडेंट श्रीराम कृष्ण, ¨प्रसिपल आचार्य यशपाल, सिंह राम मेमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन उमरा, तहसील हांसी, जिला हिसार के प्रेजीडेंट संदीप मलिक, ¨प्रसिपल डॉ. नरेश कुमार के खिलाफ थाना शहर जगाधरी पुलिस ने धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज किया है। बूड़िया चौकी के एएसआइ जसबीर सिंह ने बताया कि दोनों बहनों के साथ-साथ कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();