; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

HTET Exam new Date : जाट आंदोलन के चलते HTET एक बार फिर रद्द, नई तारीख फिलहाल घोषित नहीं

जाट आंदोलन के चलते HTET एक बार फिर रद्द, नई तारीख फिलहाल घोषित नहीं
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित एच-टेट परीक्षा एक बार फिर से रद्द हो गई है। बोर्ड ने शनिवार 20 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह फैसला जाट आरक्षण के चलते लिया गया है।

नई तारीख का ऐलान जल्द

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज ने बताया कि जाट आरक्षण के आंदोलन के चलते प्रदेशभर में शनिवार को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता को रद्द कर दिया गया है।
मीडिया के माध्यम से यह जानकारी सार्वजनिक करते हुए बोर्ड के सचिव ने कहा कि फिलहाल यह तय नहीं है कि अब यह परीक्षा कब होगी, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही नई तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

दो महीने पहले इसलिए रद्द हो गई थी परीक्षा
बता दें कि इससे पहले 22 नवंबर को बोर्ड की ओर से एचटेट लेवल-तीन (पीजीटी) का पर्चा लीक हो गया था।

जींद में पेपर लीक करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से बेसिक प्रश्न पत्र की आंसर की बरामद हुई थी।
आंसर की को व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल पर भेजा गया था। इस मामले में दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि प्रश्नपत्र जींद से नहीं बल्कि बाहर से आउट हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल और एक गाड़ी बरामद की थी।
इनके कब्जे से बरामद आसंर की को मूल पेपर से मिलान किया तो उनमें से अधिकतर प्रश्न हूबहू थे।
पुलिस ने आंसर की को जांच के लिए शिक्षा विभाग को भेज दिया था, जिसके बाद मामले की जांच एसआईटी ने की, वहीं बोर्ड ने परीक्षा रद कर दी थी।
इसके बाद बोर्ड ने शनिवार को फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();