; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पीजीटी भर्ती : अंग्रेजी और भौतिकी की परीक्षा एक ही दिन

गोहाना: पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के मामले में परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अंग्रेजी और भौतिकी विषय की परीक्षा की तिथि 27 मार्च निश्चित की है। काफी विद्यार्थियों ने दोनों विषयों की नौकरी के लिए अलग-अलग आवेदन भी कर रखा है। परीक्षार्थियों ने सरकार ने इन परीक्षाओं को अलग-अलग दिन करवाने की मांग की। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले साल विभिन्न विषयों में पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। काफी परीक्षार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अंग्रेजी और भौतिकी विषय के लिए अलग-अलग आवेदन कर रखा था। आयोग द्वारा परीक्षाओं के लिए शेड्यूल भी जारी कर रखा है। जाट आंदोलन के चलते आयोग ने कुछ विषयों की परीक्षा की तिथियों में फेरबदल कर दिया। पहले अंग्रेजी विषय की परीक्षा 28 फरवरी को निश्चित थी। जाट आंदोलन के चलते अब यह परीक्षा स्थगित की गई। अब यह परीक्षा अब 27 मार्च को होगी। आवेदन कर्ता मुकेश दत्त का कहना है कि पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च को भौतिकी विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि काफी परीक्षार्थी ऐसे हैं जिन्होंने योग्यता पूरी होने पर अंग्रेजी और भौतिक विषय के लिए फार्म भरे हुए हैं। अब दोनों विषय की परीक्षा एक ही दिन होने से काफी परीक्षार्थी एक विषय की परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। मुकेश ने सरकार और बोर्ड से एक विषय की परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();