; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्थानांतरण नीति के खिलाफ आज शिक्षक देंगे धरना

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा की ओर से स्थानांतरण नीति के खिलाफ एक दिन का सांकेतिक धरना व प्रदर्शन कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय के समक्ष 30 मार्च को किया जाएगा। शिक्षक संघ के जिला फरीदाबाद प्रधान चतर ¨सह ने बताया कि स्थानांतरण
नीति और शिक्षकों की मांगों की सुनवाई न होने से शिक्षक नाराज हैं। सरकार नई स्थानांतरण नीति के बहाने शिक्षकों को सजा देना चाहती है।
फरीदाबाद जिले में स्थानांतरण नीति के तहत सात जोन बनाए गए हैं जो समझ से परे हैं। जिले में शिक्षकों की संख्या के हिसाब से दो या तीन जोन बनाए जा सकते हैं। सरकार व अधिकारी स्थानांतरण नीति के बहाने शिक्षकों को जबरन स्थानांतरित कर सजा देना चाहते हैं। दूसरी ओर शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं को हल करने में रुचि नहीं दिखाई है। सरकार ने पूरे शिक्षा तंत्र को ऑनलाइन कर दिया है लेकिन प्राथमिक स्कूलों में कंप्यूटर, लैपटॉप व इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। प्राथमिक स्कूलों में सरकार को सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे प्राथमिक विद्यालय और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। प्रदेश भर में मुख्याध्यापक व शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं। खराब परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को दोषी ठहराया जाता है। ऐसे में सरकार को रिक्त पद भरने चाहिए और गैर शैक्षणिक कार्य से शिक्षकों की ड्यूटी हटानी चाहिए। सरकार की इस तरफ ध्यान नहीं है। स्कूल समय के बाद फरीदाबाद ब्लॉक कार्यालय के समक्ष शिक्षक धरना देंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, महासचिव राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष समय ¨सह,उपाध्यक्ष देवेंद्र गौड़, संयुक्त सचिव पवन कुमार, प्रवक्ता विजय मुदगिल, फरीदाबाद के ब्लॉक प्रधान रामेश्वर यादव, बल्लभगढ़ के ब्लॉक प्रधान संदीप दीक्षित, संजय खोखर, महेंद्र अधाना, रामबीर, बीर ¨सह, भूपेंद्र त्यागी, सविता, जगदीश कौर, हरप्रसाद शर्मा, धर्मेद्र, पीतांबर दत्त, प्रेम, मुकेश कुमार, प्रवीन, सुभाष जैन, सुनील व महाबीर भड़ाना ने स्थानांतरण नीति का विरोध किया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();