; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Head of school : स्कूल मुखिया बाद में करा सकेंगे परीक्षा

स्कूल मुखिया बाद में करा सकेंगे परीक्षा
लोहारू : 10वीं तथा 11वीं की परीक्षा एक ही दिन होने पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने नया रास्ता निकाल दिया है। इसके तहत विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में जरूर बैठे। इसकी वजह 11वीं की परीक्षा में अनुपस्थित होने पर स्कूल के मुखिया अपने स्तर पर उस दिन की परीक्षा अन्य दिन करा सकेंगे।

इस बारे में शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को प्रदेश के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया है। पत्र मेंं हिदायत दी गई हैं कि यदि 11वीं में किसी विद्यार्थी का री-अपीयर रहता है, तो इसके लिए विद्यालय के मुखिया अपने स्तर पर प्रश्न पत्र बनवाकर रि-अपीयर विद्यार्थी की परीक्षा कराएं। इससे ये स्पष्ट हो गया है कि 11वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी का यदि 10वीं में कंपार्टमेंट है और इस कंपार्टमेंट व 11वीं की परीक्षा एक ही दिन है तो विद्यार्थी को 10वीं की परीक्षा अवश्य देनी पड़ेगी। 11वीं में अनुपस्थित रहने पर उसके विद्यालय के मुखिया किसी अन्य दिन उसकी 11वीं की परीक्षा करा सकेंगे। यदि इस वार्षिक परीक्षा में किसी विद्यार्थी का री-अपीयर रिजल्ट रहेगा तो भी वह विद्यार्थी उसी विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र बनवाकर इस पेपर की परीक्षा देकर 11वीं पास कर सकेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();