; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

पटवारी परीक्षा एक मई को, 18 केंद्रों पर 9 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

उपायुक्त राजनारायण कौशिक ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एक मई को जिला कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पटवारी की परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में करीब नौ हजार विद्यार्थी सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक और सायं 3 से 4.30 बजे तक के सत्र में परीक्षा देंगे।
कौशिक गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी के साथ देंगे। परीक्षा केंद्रों की तैयारियों का जायजा ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा समय रहते लेंगे। 18 परीक्षा केंद्रों के लिए 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि एचएसएससी की तरफ से परीक्षा केंद्रों में एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। विस्परिंग, जैमर तथा अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस की जिम्मेदारी होगी। सभी परीक्षा केंद्रों में तैनात सुपरवाइजर ड्यूटी देने वाले शिक्षक समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचेंगे। एक मई को सुबह और सायं के सत्र में विभिन्न स्कूलों के 18 परीक्षा केंद्रों पर 6 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इनमें राजकीय सीसे स्कूल सेकेंड गेट केयूके ब्लॉक-ए बी, आर्य सीसे स्कूल थानेसर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए बीडीपीओ थानेसर, तहसीलदार थानेसर को डीएवी सीसे स्कूल सेक्टर 3 महाराणा पब्लिक स्कूल सेक्टर 7, नायब तहसीलदार लाडवा को गुरु नानक सीनियर स्कूल रेलवे रोड, श्री महावीर जैन स्कूल रेलवे रोड गीता गर्ल्स सीसे स्कूल अमीन रोड, तहसीलदार शाहाबाद को अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 ग्रीनफील्ड पब्लि स्कूल निकट पुलिस लाइन, बीडीपीओ इस्माइलाबाद को जनता सीनियर सेकेंडरी स्कूल झांसा रोड, बीडीपीओ शाहाबाद को सैनी सीसे नई अनाज मंडी एसडी सीनियर स्कूल सुंदरपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

परीक्षाके लिए लगाई धारा-144 : उपायुक्तआरएन कौशिक ने एक मई को जिला के विभिन्न 18 परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगाने के आदेश दिए हैं। एक मई को सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक धारा-144 के तहत किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केंद्रों के आस-पास हथियार, वाईफाई फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह 10 से सायं 5 बजे तक दुकानदार फोटो स्टेट की मशीन बंद रखेंगे।

सिर्फ आईडी रोल नंबर स्लिप की अनुमति

एसडीएमसतबीर कुंडू ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी को परिचय पत्र और रोल नंबर स्लिप के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों में केवल सेंटर सुपरिटेंडेंट के पास ही मोबाइल होगा। इसके अलावा अन्य किसी भी अधिकारी को मोबाइल रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस मौके पर एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह, एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह, डीएसपी कृष्ण कुमार, डीआरओ अशोक मलिक, डिप्टी डीईओ नमिता कौशिक, डीआईपीआरओ सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();