; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

डीयू में परास्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से

डीयू में परास्नातक के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से
** 18 से 24 जून के बीच होंगी सभी परीक्षाएं
** डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा लिंक
नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। परास्नातक दाखिला के लिए बनी स्थायी समिति के एक सदस्य ने बताया कि सोमवार दोपहर तक आवेदन से संबंधित लिंक डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया
जाएगा। एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया परास्नातक के बाद शुरू हो सकती है। डीयू प्रशासन की इस वर्ष परास्नातक के लगभग 60 कोर्सो सहित एमफिल और पीएचडी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू करने की तैयारी है। यही नहीं, पहली बार परास्नातक, एमफिल तथा पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली के अलावा नागपुर, वाराणसी, चेन्नई, अहमदाबाद व कोलकाता में केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे वहां के छात्रों को परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी न हो। प्रवेश परीक्षा के लिए पांच दिन का समय निर्धारित किया गया है। 18 से 24 जून के बीच सभी परीक्षाएं होंगी। प्रत्येक परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें विज्ञान के 45-60 प्रश्न तथा अन्य विषयों के 75-90 प्रश्न होंगे। 15 अंक साक्षात्कार के लिए होगा। परीक्षा परिणाम आने से पहले आंसर शीट जारी की जाएगी। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।1इस बारे में कुछ विभागों के शिक्षकों ने अपने सुझाव दिए हैं और समिति इस बारे में जल्द अंतिम निर्णय ले सकती है। शिक्षकों की तरफ से सुझाव दिया गया है कि एमफिल और पीएचडी की दाखिला समिति में तीन प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर तथा दो असिस्टेंट प्रोफेसर रखे जाएं।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();