; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

निजी स्कूलों पर ताला लगा

जागरण संवाददाता,सोनीपत : नियम 134ए को समाप्त करने और शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों ने स्कूलों पर ताला लगवा दिया। उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और एसडीएम निशांत यादव को ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रधान अजमेर ¨सह ने कहा कि जब तक नियम 134ए को लेकर सरकार अपना पक्ष स्पष्ट नहीं करेगी सभी निजी स्कूल इसी तरह से बंद रहेंगे।
शिक्षा अधिनियम 134ए के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल लामबंद हो गए हैं। जिले के सभी निजी स्कूल संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद सुबह से ही सभी स्कूलों पर ताला लटका दिया। इसके बाद सुबह नौ बजे सभी निजी स्कूल संचालक और शिक्षक ¨हदू स्कूल कोर्ट रोड में एकत्रित हुए। वहां से हजारों की संख्या में शिक्षक और संचालक बैनर और पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। उपायुक्त की अनुपस्थिति में स्कूल संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारी संख्या में शिक्षकों के आने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिसकर्मियों को जाम को सुचारु करवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।

प्रदर्शनकारियों को हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रधान अजमेर ¨सह ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार नियम 134ए को लेकर निजी स्कूलों पर दबाव बना रही है। सरकारी स्कूलों पर सरकार द्वारा एक अच्छी खासी धनराशि व्यय की जा रही है। सरकार इन बच्चों को उन स्कूलों में पढ़वाने के लिए क्यों बाध्य नहीं कर रही है। वहां शिक्षकों को निजी स्कूलों के शिक्षकों से कई गुना ज्यादा वेतन मिलता है। सरकार को चाहिए कि वह सरकारी सिस्टम में बदलाव लाए न कि निजी स्कूलों पर आर्थिक दबाव बढ़ाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();